आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अनेक’ का ट्रेलर Out, एक्टर ने शेयर किया पोस्ट

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अनेक’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में पूर्वोत्तर भारत के मुद्दे को दिखाया गया है। एक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ‘अऩेक’ का ट्रेलर जारी करते हुए लिखा,“भाषाएं अनेक, लेकिन देश का जज़्बा सिर्फ एक-जीतेगा कौन, हिंदुस्तान।” View this post on Instagram A …
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अनेक’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में पूर्वोत्तर भारत के मुद्दे को दिखाया गया है।
एक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ‘अऩेक’ का ट्रेलर जारी करते हुए लिखा,“भाषाएं अनेक, लेकिन देश का जज़्बा सिर्फ एक-जीतेगा कौन, हिंदुस्तान।”
फिल्म में आयुष्मान खुराना एक अंडरकवर पुलिस की भूमिका में दिखेंगे। इसमें राजनीतिक एक्शन थ्रिलर को फिल्माया गया है।
इसके निर्देशक अनुभव सिन्हा ने कहा, “‘अनेक’ मेरी अभी तक की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म रही है। यह एक ऐसे विषय पर आधारित है जिसके बारे में शायद कम बोला जाता है।”
फिल्म में आयुष्मान के साथ एंड्रिया केविचसा, मनोज पहवा, कुमुद नजर आएंगे। ‘अनेक’ 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पढ़ें-‘कंडोम बेच रही’ Nushrratt Bharuccha पर जमकर बरसे ट्रोलर्स, किये Dirty कमेंट्स