पीलीभीत: 24 घंटे बाद दो किलोमीटर आगे नहर में मिला फईम का शव

पीलीभीत, अमरिया-ललौरीखेड़ा, अमृत विचार। एक दिन पूर्व अप्सरा नहर में डूबे तीन किशोरों में से एक का शव 24 घंटे बाद बरामद हो गया। रेस्क्यू के दौरान घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर शव मिलते ही ईद के दिन परिवार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। परिवार वालों का रोकर बुरा हाल रहा, जबकि दो …
पीलीभीत, अमरिया-ललौरीखेड़ा, अमृत विचार। एक दिन पूर्व अप्सरा नहर में डूबे तीन किशोरों में से एक का शव 24 घंटे बाद बरामद हो गया। रेस्क्यू के दौरान घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर शव मिलते ही ईद के दिन परिवार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। परिवार वालों का रोकर बुरा हाल रहा, जबकि दो अन्य किशोरों की तलाश को टीमें लगी रही। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
जहानाबाद थाना क्षेत्र के बिसेन गांव निवासी मोहम्मद यामीन का 17 वर्षीय पुत्र फईम सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे गांव के बाहर से गुजर रही अप्सरा नदी में भैंस नहलाने गया था। उसके साथ चचेरा भाई मोईन (14) पुत्र मोहम्मद शमीन, फुफेरे भाई दिल्ली के निवासी रिहान (12), कैफ (15) पुत्रगण रहीसुद्दीन भी थे। भैंस नहाते वक्त नहर के पार चली गई। जिसे लने के लिए पहले फईम और फिर मोईन और रिहान भी नहर में उतर गए थे, जोकि पानी अधिक अधिक होने पर डूब गए।
चौथे भाई कैफ ने बचाने का प्रयास किया और फिर परिवार को सूचना दी थी। जिसके बाद एसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसबी, पीएसी की फ्लड यूनिट व तैराकों की मदद से तीनों की तलाश शुरू कर दी थी। दूसरे दिन मंगलवार को भी सुबह से ही टीमें किशोरों की तलाश के लिए नहर में रेस्क्यू करने उतर गई। ग्रामीण भी मौके पर जमा रहे और आगे तक नहर में तलाश किया जाता रहा। हादसे के चौबीस घंटे बाद फईम का शव नवादा और निसरा पुलिया के पास नहर में उतराता मिल गया।
इसकी खबर परिजन तक पहुंची तो ईद की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। शव देख परिजन फफक फफक कर रोए। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, नहर में डूबे अन्य किशोरों का दूसरे दिन भी देर शाम तक कुछ पता नहीं लग सका। उनके परिवार के सदस्य भी गमगीन रहे। जवान बेटे की मौत से हर कोई गमगीन दिखा। फिलहाल पुलिस की टीमें रेस्क्यू करने में जुटी रही।
इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: भैंस नहलाने गए तीन किशोर नहर में डूबे, एक बचा