बरेली: जोन में उतरवाए गए 14949 लाउडस्पीकर

बरेली, अमृत विचार। धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने और आवाज कम कराने की कार्रवाई लगातार चल रही है। 27 अप्रैल से चल रहे अभियान में जाेन में अब तक 14, 949 लाउडस्पीकर धार्मिक स्थलों से उतारे जा चुके हैं। वहीं 16919 धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज कम कराई जा चुकी है। जोन में …
बरेली, अमृत विचार। धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने और आवाज कम कराने की कार्रवाई लगातार चल रही है। 27 अप्रैल से चल रहे अभियान में जाेन में अब तक 14, 949 लाउडस्पीकर धार्मिक स्थलों से उतारे जा चुके हैं। वहीं 16919 धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज कम कराई जा चुकी है।
जोन में सर्वाधिक कार्रवाई बिजनौर में हुई है। इस दौरान 3872 धर्मगुरुओं से संवाद भी स्थापित किया गया है। एडीजी राजकुमार ने बताया कि शनिवार रात तक बरेली में 1836, बदायूं में 902, पीलीभीत में 331, शाहजहांपुर में 1535, मुरादाबाद में 801, रामपुर में 2910, अमरोहा में 671, सम्भल में 405, बिजनौर में 5558 लाउडस्पीकर उतरवाए जा चुके हैं।
इसके अलावा बरेली में 795, बदायूं में 1476, पीलीभीत में 695, शाहजहांपुर में 1193, मुरादाबाद में 2956, रामपुर में 3164, अमरोहा में 1720, सम्भल में 1173, बिजनौर में 3747 धार्मिक स्थानों पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज कम कराई गई है। उन्होंने बताया कि धार्मिक स्थलों के प्रमुखों का पूरा सहयोग मिल रहा है।
कही कोई विरोध नही है। लोग अपने आप ही लाउडस्पीकर उतार रहे हैं और आवाज कम कर रहे हैं । आगे भी यह कार्रवाई चलती रहेगी। उन्होंने बताया कि बरेली, बदायूं, बिजनौर और रामपुर में धर्मगुरुओं से संवाद कर शत प्रतिशत कार्रवाई पूरी की जा चुकी है। उन्होंने अन्य जिलों को भी शत प्रतिशत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी धर्मगुरुओं से संवाद बनाने व सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें-
बरेली: 48 घंटे बाद भी ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट