बरेली: आज 10 मिनट तक होगा ब्लैक आउट, इज्जतनगर के आसपास रहेगा अंधेरा, सायरन भी बजेगा

अमृत विचार, बरेली। आईवीआरआई कैंपस तथा सामने वाली रोड डेलापीर मोड़ से इज्जत नगर ओवरब्रिज तक 30 अप्रैल यानि आज 10 मिनट तक ब्लैक आउट होगा। इस दौरान इज्जतनगर के आसपास अंधेरा रहेगा और सायरन भी बजेगा। उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा राकेश कुमार मिश्रा ने बताया है कि दुश्मन राष्ट्र के हवाई हमलों से अपने …
अमृत विचार, बरेली। आईवीआरआई कैंपस तथा सामने वाली रोड डेलापीर मोड़ से इज्जत नगर ओवरब्रिज तक 30 अप्रैल यानि आज 10 मिनट तक ब्लैक आउट होगा। इस दौरान इज्जतनगर के आसपास अंधेरा रहेगा और सायरन भी बजेगा। उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा राकेश कुमार मिश्रा ने बताया है कि दुश्मन राष्ट्र के हवाई हमलों से अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान तथा जनमानस को सुरक्षित रखने के लिए ब्लैक आउट का अभ्यास/ प्रदर्शन किया जाता है।
इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के निर्देश में आईवीआरआई एवं उसके आसपास क्षेत्र में ब्लैक आउट का अभ्यास प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से सटे आईवीआरआई कैम्पस तथा सामने वाली रोड डेलापीर मोड़ से इज्जतनगर ओवर ब्रिज तक 30 अप्रैल को रात 11 बजे से 11ः10 बजे (10 मिनट) तक ब्लैक आउट होगा। उन्होंने कहा कि ब्लैक आउट के समय स्ट्रीट लाइट और प्रतिबंधित क्षेत्र की लाइटें भी बंद कराई जाएंगी और लोगों से घरों के बाहर माचिस व लाइट का प्रयोग न करें।
उन्होंने कहा कि मोबाइल और फ्लैश लाइट का इस्तेमाल भी न किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रकाश प्रतिबन्ध (सड़क व घरों में) आईवीआरआई कैम्पस, आस-पास के क्षेत्र में, ब्लैक आउट के समय नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक चिन्हित स्थानों व गलियों में सायरन के साथ डियूटीरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि ब्लैक आउट के दौरान एयर फोर्स द्वारा हवाई भ्रमण किया जाना भी प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि ऑल क्लियर के उपरांत काल्पनिक हवाई हमले से बचाव का अभ्यास/प्रदर्शन भी आयोजित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- बरेली: मंडलीय पशु चिकित्सा कार्यालय भवन देख रहा मरम्मत की राह, बारिश में टपकती है छत, छूटकर गिरता है प्लास्टर