बरेली: राहुल ने कांग्रेस तो अखिलेश ने सपा को बनाया “समाप्तवादी” पार्टी – मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी

बरेली: राहुल ने कांग्रेस तो अखिलेश ने सपा को बनाया “समाप्तवादी” पार्टी – मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी

अमृत विचार, बरेली। अखिलेश यादव छोटी सोच वाले हैं। इतने बड़े प्रदेश के मुखिया रहने के बावजूद सरकारी आवास से टोटी खोलकर ले गए। कोई किराये का मकान छोड़कर जाता है तो इस तरह टोटी खोलकर नहीं ले जाता। उन्हें अपने पिता की जमी जमाई गद्दी मिली है। जैसे राहुल गांधी ने कांग्रेस तो अखिलेश …

अमृत विचार, बरेली। अखिलेश यादव छोटी सोच वाले हैं। इतने बड़े प्रदेश के मुखिया रहने के बावजूद सरकारी आवास से टोटी खोलकर ले गए। कोई किराये का मकान छोड़कर जाता है तो इस तरह टोटी खोलकर नहीं ले जाता। उन्हें अपने पिता की जमी जमाई गद्दी मिली है। जैसे राहुल गांधी ने कांग्रेस तो अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बनाने का काम किया है। यह कहना है मंडल प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ”नंदी” का। वह दो दिवसीय दौरे पर बरेली पहुंचने के बाद शुक्रवार दोपहर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। नंदी ने कहा कि कानून व्यवस्था का मखौल उड़ाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो रही है।

आईपीएस के विरुद्ध एफआईआर होने के साथ गिरफ्तारी को दबिशें भी दी जाती हैं। गिरफ्तारी नहीं होने की दशा में 82 और 83 (संपत्ति कुर्क) की कार्रवाई भी होती है। अखिलेश यादव के बिजली कटौती पर सरकार को घेरने के सवाल पर नंदी ने कहा कि पहले इटावा, मैनपुरी, सैफई व आसपास के दो-चार जिलों में ही 24 घंटे बिजली रहती थी और पूरे प्रदेश में अंधकार। राज्य में दंगे होते थे और गुंडों का राज। अब हर सभी जिलों में समान रूप से बिजली सप्लाई हो रही है।

भाजपा सरकार ने पांच साल में वीआईपी कल्चर को बदला है। सर्किट हाउस में ही पत्रकारों से बात करते हुए लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री बृजेश सिंह भी अखिलेश यादव पर हमलावर दिखे। अखिलेश ने सरकार बनाने का लालच देकर चाचा शिवपाल यादव को बुलाया और उन्हें कितना सम्मान दिया, यह हम सब जानते हैं। इसमें कुछ कहने की जरूरत नहीं। अखिलेश जी 2022 के चुनाव से पहले सरकार बनाने के बड़े-बड़े वादे किए। झूठ बोलने वाली राजनीति की है।

जो अपना परिवार नहीं बचा रहे हैं वह देश और प्रदेश चलाने की बात करें तो उनके सवाल पर ही तरस आता है। सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर बुलडोजर चलने के प्रकरण में बृजेश सिंह ने कहा कि पांच साल का रिकार्ड उठाकर देखें, किसी गरीब पर क्या बुलडोजर चला है। अवैध रूप से जोड़ी गई संपत्तियों और उन पर चला है जो खुद को बाहुबली साबित कर रहे थे। बिना नियम के कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। सरकारी जमीनें खाली कराकर गरीबों के आवास बनवाएं जा रहे हैं।

दो से तीन दिन में प्रदेश में दुरुस्त हो जाएगी बिजली
मंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि बिजली को लेकर कोई संकट नहीं है। महंगी दरों पर भी खरीदी जा रही है। कोयला समेत अन्य कारण हैं कमी के। अचानक गर्मी बढ़ने पर मांग भी बढ़ी है और लाइन लॉस भी हो रहा है। प्रदेश में दो से तीन दिन में बिजली दुरुस्त हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: कुतुबखाना पुल नहीं बनाने को लेकर कैंट विधायक से मिली पंजाबी महासभा

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर