हल्द्वानी: टीपीनगर में अतिक्रमण हटाने गई टीम से फिर भिड़े मैकेनिक, हंगामा

हल्द्वानी: टीपीनगर में अतिक्रमण हटाने गई टीम से फिर भिड़े मैकेनिक, हंगामा

हल्द्वानी, अमृत विचार। टीपीनगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची प्रशासन और नगर निगम की टीम से एक बार फिर से मैकेनिक भिड़ गए। कुछ आंदोलनकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर अभियान का विरोध किया। हालांकि पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहा। टीपीनगर क्षेत्र में पिछले दिनों अतिक्रमण हटाने …

हल्द्वानी, अमृत विचार। टीपीनगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची प्रशासन और नगर निगम की टीम से एक बार फिर से मैकेनिक भिड़ गए। कुछ आंदोलनकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर अभियान का विरोध किया। हालांकि पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहा।

अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम और प्रशासन की टीम से भिड़ते ट्रांसपोर्ट नगर के कारोबारी।

टीपीनगर क्षेत्र में पिछले दिनों अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन और नगर निगम की टीम पहुंची थी। उस दौरान भी मैकेनिकों ने टीम पर आरोप लगाया था कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर मेहनतकश लोगों की रोजी रोटी छीनी जा रही है। इधर, गुरुवार का एक बार फिर से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया तो विरोध शुरू हो गया। यहां मौजूद मैकेनिकों ने यह कहते हुए विरोध किया कि अगर किसी वाहन की मरम्मत की जाएगी तो उसका सामान सड़क पर रखना ही पड़ेगा। यहां इतनी जगह नहीं है कि उसका सामान कहीं और रखा जाए।

इस बीच भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष नफीस अहमद खान भी विरोध जताने पहुंचे। उनकी सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन से काफी देर बहस हुई। नफीस ने तर्क देते हुए कहा कि मैकेनिकों को टीपीनगर में इसलिए ही बैठाया गया था कि वह यहां पर अपने हिसाब से काम कर सकें। भारी वाहनों को सही करने के लिए काफी जगह की जरूरत होती है। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि नियमों के अनुसार ही काम करने दिया जाएगा। अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगा। टीम ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में लावारिस वाहनों को भी जब्त कर लिया। साथ ही सामान भी जब्त किया गया।