बिजनौर: पत्नी के प्रेमी ने रची थी पति की हत्या की साजिश, तीन गिरफ्तार

बिजनौर, अमृत विचार। पुलिस ने प्रेम-प्रसंग में फिरौती देकर हत्या का प्रयास कराने वाले अभियुक्त और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त छुरी, बाइक व फिरौती की नगदी बरामद की है। बुधवार को पुलिस लाइन सभागार स्थित सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने प्रेस वार्ता …
बिजनौर, अमृत विचार। पुलिस ने प्रेम-प्रसंग में फिरौती देकर हत्या का प्रयास कराने वाले अभियुक्त और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त छुरी, बाइक व फिरौती की नगदी बरामद की है।
बुधवार को पुलिस लाइन सभागार स्थित सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि मंगलवार को मो. साबिर पुत्र अब्दुल माजिद निवासी मानियावाला गढ़ी ने थाना शेरकोट में तहरीर देकर बताया कि 24 अप्रैल 2022 को आरोपी मुस्तकीम पुत्र अनीस अहमद निवासी ग्राम शेखपुरा थाना नगीना, मतीन व नईम पुत्र अब्दुल गफूर निवासी ग्राम जीतपुर पाडली थाना नगीना ने उसके ऊपर जान से मारने की नीयत से हमला कर सड़क पर धक्का देकर फरार हो गये थे।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ओमवीर सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ की निगरानी में थाना शेरकोट पुलिस ने नगीना-हरेवली रोड पर चेकिंग के दौरान घटना में संलिप्त तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। उनके पास बाइक, घटना में प्रयुक्त छुरी तथा 21 हजार रुपये बरामद कर लिए। पूछताछ में मुस्तकीम ने बताया कि वह लगभग तीन वर्ष पूर्व मानियावाला गढ़ी में स्थित मदरसे मे मौलवी था।
इसी दौरान उसकी पहचान मो. साबिर की पत्नी से हो गयी तथा दोनों के बीच प्रेम सम्बन्ध हो गये थे। प्रेम संबंध की जानकारी जब मो. साबिर को हुई तो उसको रास्ते से हटाने की योजना बनायी। उसको जान से मारने के लिये अपने दोस्त मतीन व नईम से मिलकर दो लाख रुपये में सौदा कर लिया। इस दौरान उन्हें 50 हजार रुपये नकद व बाइक दे दी तथा डेढ़ लाख रुपये मो. साबिर की हत्या करने के बाद देने का वादा किया।
मो. साबिर अपने ग्राम मानियावाला में एक प्लाट बेचना चाहता था। 23 अप्रैल 2022 को आरोपी मतीन ने प्लॉट खरीदने की बात कर षडयन्त्र के तहत साबिर को आने के लिये कहा। जिस पर वह 24 अप्रैल को मौ साबिर बस स्टैण्ड चांदपुर पहुंच गया। मतीन ने अपने बड़े भाई नईम के साथ मिलकर साबिर को मोटरसाइकिल पर बैठाकर कस्बा नगीना ले आये। रात करीब 10 बजे साबिर को घर छोड़ने के लिये कहकर अपने साथ ले गए।
मतीन व नईम ने गांव हरेवली के पास सुनसान जगह पर साबिर के गले व हाथ पर धारदार हथियार से वार कर दिया। पीछे से वाहन आता देख वह साबिर को मृत समझकर धक्का देकर नगीना की तरफ भाग गये। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष मनोज परमार, उप निरीक्षक सुदेश पाल सिह, कांस्टेबल गजेन्द्र सिह, अंकुर कुमार आदि शामिल रहे।