बाजपुर: लेनदेन को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, एक की मौत

बाजपुर: लेनदेन को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, एक की मौत

बाजपुर, अमृत विचार। ग्राम पिपलिया में स्टोन क्रशर के करीब डेढ़ करोड़ के आपसी लेनदेन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच फायरिंग हो गई। इस दौरान एक पक्ष के युवक की गोली लगने से मौत हो गई है, जबकि कनिष्ठ प्रमुख सहित तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें चिकित्सकों …

बाजपुर, अमृत विचार। ग्राम पिपलिया में स्टोन क्रशर के करीब डेढ़ करोड़ के आपसी लेनदेन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच फायरिंग हो गई। इस दौरान एक पक्ष के युवक की गोली लगने से मौत हो गई है, जबकि कनिष्ठ प्रमुख सहित तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे एएसपी चंद्र मोहन सिंह व सीओ वंदना वर्मा ने घटना के बारे में जानकारी हासिल की। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर पर अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।

ग्राम खंबारी निवासी कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख तेजेंद्र सिंह उर्फ जंटू का ग्राम पिपलिया निवासी नेत्र प्रकाश शर्मा से पाल ग्रेड्स स्टोन क्रशर के करीब डेढ़ करोड़ रुपये के आपसी लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जाता है कि मंगलवार को सायं के वक्त नेशनल हाईवे स्थित एक होटल में पंचायत भी हुई थी, लेकिन कोई सर्वमान्य हल नहीं निकला।

इसी बीच पैसा देने के लिए बुलाए जाने पर तजिंदर अपने साथियों के साथ मध्य रात्रि नेत्र प्रकाश के आवास पर पहुंच गए। आरोप है कि जैसे ही उन्होंने आवाज लगाई घर के अंदर से ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसमें गोली लगने से ग्राम बग्गी फार्म मिलकखानम रामपुर (उप्र) निवासी कुलवंत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह की मौत हो गई, जबकि कनिष्ठ प्रमुख तेजेंद्र सिंह, बिराहा फार्म बाजपुर निवासी हरप्रीत सिंह पुत्र निर्मल सिंह, मोहल्ला सुभाष नगर निवासी मोहित अग्रवाल पुत्र भगवान दास आदि घायल हो गए। सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में ही मौके पर पहुंची पुलिस सभी को सरकारी अस्पताल ले गई। जहां तेजेंद्र सिंह, मोहित व हरप्रीत सिंह को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

बाजपुर पहुंचे एएसपी काशीपुर चंद्र मोहन सिंह, सीओ वंदना वर्मा ने घटना के बारे में जानकारी हासिल की। तेजेंद्र सिंह व नेत्र प्रकाश शर्मा की ओर से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीरें दी गई हैं जिसमें पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर में  नेत्र प्रकाश शर्मा, दर्पण शर्मा, रविंदर शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा व 5-6 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है तो वहीं दूसरे पक्ष के नेत्र प्रकाश की तहरीर में नामजद अविनाश शर्मा सहित एक दर्जन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अधूरा रह गया बहन की शादी का अरमान
बाजपुर। दो पक्षों की फायरिंग में मारा गया कुलवंत सिंह परिवार में सबसे बड़ा बेटा था। लगभग पांच वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी और तीन वर्ष का एक बेटा है। बड़ा होने के नाते उस पर परिवार की भी जिम्मेदारी थी और बहन नानकी का रोका कर दिया था। गेहूं की फसल उठाकर बहन की शादी उसके द्वारा की जानी थी और इस सिलसिले में वह कल घर भी जाने वाला था। वह अपने पीछे पत्नी, बेटा व छोटे भाई को रोता बिलखता छोड़ गया है।

दोनों पक्षों ने यह कहा तहरीरों में
ग्राम खंबारी थाना बाजपुर निवासी तेजेंद्र सिंह कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख ने तहरीर में कहा है कि उसने छोई मार्ग स्थित अपना स्टोन क्रशर पाल ग्रिड्स दर्पण शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा को ठेके पर दे रखा था जिसके चलते इनसे हिसाब की बकाया रकम लेनी थी। इस बाबत 26 अप्रैल की सायं एक पंचायत हुई थी जिससे इन लोगों ने शाम को रुपये देने की बात कही थी। रात्रि लगभग 11.30 बजे इन लोगों ने रुपये देने के लिए अपने घर बुलाया तो वह कुलवंत सिंह, हरविंदर सिंह, दीपक, हैप्पी औलख आदि के साथ ग्राम पिपलिया चला गया।

आरोप है कि तभी उन्हें देखते ही नेत्र प्रकाश शर्मा, दर्पण शर्मा, रविंदर शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा व 5-6 अन्य व्यक्ति गालियां देते हुए हमलावर हो गए और उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से कुलवंत सिंह की मौत हो गई है।

वहीं नेत्रपाल शर्मा ने तहरीर में कहा है कि 27 अप्रैल की रात जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष अविनाश शर्मा रात्रि साढ़े 12 बजे उसके घर पर आ धमके और महिलाओं से अभ्रदता करते हुए सात लाख की नकदी व जेबरात लूट ले गए। यह भी आरोप है कि उन्होंने घर मे घुसते ही ताबड़तोड़ फायरिंग की है। इससे पूर्व 11.55 पर आए फोन पर नशे की हालत में परिवार को जान से मारने की धमकी देने व आने की सूचना देने की बात कही है।

दोनों पक्षों की ओर से तहरीरें प्राप्त हुई हैं जिसमें दो अलग-अलग मामले दर्ज कर लिए गए हैं। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच शुरू कर दी गई है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

वंदना वर्मा, सीओ बाजपुर