जल्द शुरू होगा Koffee With Karan का नया सीजन, एक्टर्स की पोल खोलने आ रहे हैं करण जौहर

मुंबई। बॉलीवुड का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘कॉफी विद करण’ एक बार फिर फैंस के बीच दस्तक देने वाला है। शो में एक बार फिर बड़े-बड़े सेलेब्स आकर अपनी पोल खोलेंगे और सुर्खियां बटोरेंगे। आपको बता दें कि करण जौहर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग में बिजी हैं। …
मुंबई। बॉलीवुड का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘कॉफी विद करण’ एक बार फिर फैंस के बीच दस्तक देने वाला है। शो में एक बार फिर बड़े-बड़े सेलेब्स आकर अपनी पोल खोलेंगे और सुर्खियां बटोरेंगे।
आपको बता दें कि करण जौहर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म के एक शेड्यूल के रैपअप के बाद वे अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ पर काम शुरू करेंगे।
इस शो की प्लानिंग औप प्री-प्रोडक्शन का काम पहले ही शुरू हो चुका है। उनकी टीम मई के बीच में शो की शूटिंग शुरू कर देंगी। शो के स्टार नेटवर्क पर जून महीने से ऑन एयर होने की उम्मीद है।
पढ़ें- Lock Upp में पायल रोहतगी को संग्राम सिंह ने शादी के लिये किया प्रपोज, शर्म से लाल हुईं एक्ट्रेस