संभल: बाइक और टेंपो की भिड़ंत में एक की मौत, दूसरा घायल

संभल: बाइक और टेंपो की भिड़ंत में एक की मौत, दूसरा घायल

संभल/जुनावई, अमृत विचार। दोस्त को छोड़ने जा रहे युवक की बाइक और टेंपो में भिड़ंत हो गई। टक्कर लगते ही दोनों बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां डॉक्टर …

संभल/जुनावई, अमृत विचार। दोस्त को छोड़ने जा रहे युवक की बाइक और टेंपो में भिड़ंत हो गई। टक्कर लगते ही दोनों बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां डॉक्टर ने अमित कुमार को देखते ही मृत घोषित कर दिया और हालत गंभीर होने पर बाबूराम को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

मंगलवार को जुनावई थाना क्षेत्र के गांव घोंषली वाहन निवासी 16 वर्षीय अमित कुमार पुत्र नरेश अलीगढ़ के ज्योतिपुर निवासी अपने दोस्त बाबूराम को बाइक पर बैठाकर थाना क्षेत्र के गांव बैरपुर छोड़ने जा रहा था। बाइक लेकर जैसे ही थाना क्षेत्र के बैरपुर मिठ्ठन पुर मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर के पास लक्ष्मी मोड़ पर पहुंचा तो सामने से सवारी लेकर आ रहे टेंपो से भिड़ंत हो गई। टक्कर लगते ही दोनों बाइक सवार उछल कर दूर सड़क किनारे जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

टक्कर मारने के बाद चालक टेंपो को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घायलों को सड़क के किनारे पड़ा देखकर आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ इकठ्ठा हो गई। भीड़ से किसी व्यक्ति ने फोन कर परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जुनावई में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने अमित कुमार को मृत घोषित कर दिया और हालत गंभीर होने पर बाबूराम को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के भाई संजीव कुमार ने टेंपो नंबर यूपी 25 डीटी 4539 के अज्ञात चालक के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चालक की तलाश में जुट गई है। मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : शार्ट सर्किट से स्टेडियम में लगी आग, हजारों का सामान जलकर बना राख

ताजा समाचार