मुरादाबाद : आजम खां के करीबी सपा नेता यूसुफ मलिक पर एनएसए की कार्रवाई, अपर नगर आयुक्त को दी थी धमकी

मुरादाबाद : आजम खां के करीबी सपा नेता यूसुफ मलिक पर एनएसए की कार्रवाई, अपर नगर आयुक्त को दी थी धमकी

मुरादाबाद, अमृत विचार। अपर नगर आयुक्त को धमकी देने के मामले में आजम खां के करीबी सपा नेता यूसुफ मलिक के खिलाफ पुलिस ने एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई की है। सोमवार देर रात एसएसपी हेमंत कुटियाल ने रामपुर जेल में बंद सपा नेता पर एनएसए लगाने की कार्रवाई की। इस मामले में …

मुरादाबाद, अमृत विचार। अपर नगर आयुक्त को धमकी देने के मामले में आजम खां के करीबी सपा नेता यूसुफ मलिक के खिलाफ पुलिस ने एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई की है। सोमवार देर रात एसएसपी हेमंत कुटियाल ने रामपुर जेल में बंद सपा नेता पर एनएसए लगाने की कार्रवाई की। इस मामले में अभी तक पांच लोगों को को जेल भेजा जा चुका है। जबकि कटघर और सिविल लाइंस थाने में दो मुकदमे आरोपी नेता के खिलाफ दर्ज किए गए थे। एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि सपा नेता पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

कटघर थाना क्षेत्र में बीते 26 मार्च की दोपहर सपा नेता के समधी जमाल हसन द्वारा 23.45 लाख रुपये का बकाया टैक्स जमा नहीं करने पर नगर निगम की टीम ने मकान को सील किया था। इस मामले में सपा नेता यूसुफ मलिक ने नगर निगम अधिकारियों को सूचना दी कि मकान में महिला बंद है। सूचना के बाद अपर नगर आयुक्त प्रथम, सहायक नगर आयुक्त द्वितीय टीम के साथ वहां पहुंचे। इस दौरान दरवाजे की सील टूटी मिली। अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह की तरफ से थाना सिविल लाइंस को तहरीर गई थी कि सपा नेता युसूफ मलिक ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी। कहा कि मैं गैंगस्टर के मामले में जेल जा चुका हूं। आजम खान का दाहिना हाथ हूं। मां का दूध पिया हो तो कार्यालय आओ, मैं तेरे सरकारी आवास पर सील लगाने आ रहा हूं। गुंडागर्दी क्या होती है मैं बताऊंगा। इस मामले में सिविल लाइंस पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

वहीं कटघर थाना पुलिस ने सपा नेता के दामाद, बेटी के साथ ही ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। कटघर पुलिस ने सपा नेता के दामाद दानियाल के साथ दो आरोपियों को जेल भेज दिया था। मुरादाबाद से भागने के बाद सपा नेता लगभग तीन दिनों तक लखनऊ में पार्टी के शीर्ष नेताओं से मदद की गुहार लगा रहा था। लेकिन कोई मदद नहीं मिलने पर उसने रामपुर सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इस मामले में पुलिस अभी तक सपा नेता के साथ ही पांच आरोपियों को जेल भेज चुकी है। वहीं सोमवार देर रात एसएसपी ने आरोपी सपा नेता यूसुफ मलिक के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : हलाला से इनकार पर जेठ ने की छेड़छाड़, सात पर केस

ताजा समाचार