मुरादाबाद : हलाला से इनकार पर जेठ ने की छेड़छाड़, सात पर केस

मुरादाबाद : हलाला से इनकार पर जेठ ने की छेड़छाड़, सात पर केस

मुरादाबाद, अमृत विचार। छोछक में बुलेट बाइक और आभूषणों की मांग पूरी न होने पर पति ने तीन तलाक दे दिया। सास के कहने पर विवाहिता ने जेठ से हलाला करने से इनकार कर दिया। इस पर सास ने जेठ को जबरन कमरे में भेज दिया। उसने छेड़छाड़ की और शिकायत करने पर हत्या की …

मुरादाबाद, अमृत विचार। छोछक में बुलेट बाइक और आभूषणों की मांग पूरी न होने पर पति ने तीन तलाक दे दिया। सास के कहने पर विवाहिता ने जेठ से हलाला करने से इनकार कर दिया। इस पर सास ने जेठ को जबरन कमरे में भेज दिया। उसने छेड़छाड़ की और शिकायत करने पर हत्या की धमकी दी। पीड़िता के साथ डेढ़ महीने पूर्व ननदोई ने भी छेड़खानी की थी। मामले में कांठ पुलिस ने पति, सास व ननदोई समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

कांठ के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसका विवाह सात साल पूर्व जनपद व थाना अमरोहा के गांव दरियापुर निवासी गुल मोहम्मद से हुआ था। महिला के तीन बेटे और एक बेटी है। बेटी तीन महीने पूर्व ही पैदा हुई थी। पति गुलमोहम्मद, सास विलकिश, जेठ इकरार और मासूम, ननद रुकसाना व स्वाना छोछक में बुलेट बाइक तथा ज्यूलरी की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर आरोपियों ने 17 अप्रैल को विवाहिता को जमकर पीटा।

अगले दिन पति ने तीन तलाक देकर जबरन कमरे में बंद कर दिया। सास ने कहा कि जेठ इकरार से हलाला कर ले। घर की बात घर में ही रह जाएगी। मगर, विवाहिता ने ऐसा करने से मना कर दिया। इस पर सास ने जेठ इकरार को उसके कमरे में भेज दिया। इकरार ने उसके साथ छेड़खानी की, कपड़े फाड़ दिए और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।

डेढ महीने पूर्व ननदोई पप्पू ने भी उसके साथ छेड़खानी की थी, मगर इस बारे में उसने किसी से जिक्र नहीं किया था। किसी तरह पीड़िता 19 अप्रैल को घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद कांठ थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर कांठ ने बताया कि महिला की तहरीर पर सातों आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- कारतूस कांड : एसटीएफ के दरोगा की हुई मुख्य परीक्षा