बरेली: त्योहारों को लेकर एडीजी ने धर्म गुरुओं के साथ की बैठक

बरेली, अमृत विचार। आगामी त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाय रखने के लिए एडीजी ने सोमवार को पुलिस लाइन में धर्म गुरुओं के साथ बैठक की। इस दौरान एडीजी ने पुलिस लाइन में होने वाली भर्ती स्थल का निरीक्षण भी किया। एडीजी ने कहा कि सभी को अपना त्योहार मनाना चाहिए लेकिन शांति बनी रहनी चाहिए। …
बरेली, अमृत विचार। आगामी त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाय रखने के लिए एडीजी ने सोमवार को पुलिस लाइन में धर्म गुरुओं के साथ बैठक की। इस दौरान एडीजी ने पुलिस लाइन में होने वाली भर्ती स्थल का निरीक्षण भी किया। एडीजी ने कहा कि सभी को अपना त्योहार मनाना चाहिए लेकिन शांति बनी रहनी चाहिए। एडीजी ने बताया कि शासन द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन किया जाए।
इसके तहत बिना अनुमति के कोई भी जुलूस नहीं निकलेगा। जुलूस के दौरान कोई भी व्यक्ति हथियार लेकर प्रदर्शन नहीं करेगा। जुलूस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाउडस्पीकर की आवाज मानक के अनुरूप होगी। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह नहीं फैलाई जाएगी। शराब आदि की दुकानें धार्मिक स्थलों के पास नहीं रहेगी। इसके साथ ही माहौल को खराब करने वाले और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें-