बाराबंकी: दरियाबाद में चोरों का तांडव, बारह लाख के जेवरात व डेढ़ लाख की नकदी किये पार

दरियाबाद/बाराबंकी। अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर करीब बारह लाख के जेवरात व डेढ़ लाख की नकदी चुरा ले गए। कस्बा चौकी से महज एक किमी के अंदर नवाबगंज रोड पर चोरी की घटना को बेखौफ चोरों ने अंजाम दिया है। घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की। …
दरियाबाद/बाराबंकी। अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर करीब बारह लाख के जेवरात व डेढ़ लाख की नकदी चुरा ले गए। कस्बा चौकी से महज एक किमी के अंदर नवाबगंज रोड पर चोरी की घटना को बेखौफ चोरों ने अंजाम दिया है। घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की। डॉग स्क्वायड व फोरेसिंक स्पर्ट टीम को बुलाकर सुराग तलाशने की कोशिश हुई।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच जारी की बात कह रही है। रविवार की रात दरियाबाद कस्बा चौकी से महज कुछ ही दूरी पर नवाबगंज पुल मार्ग पर स्थित सराय सिंघई गांव निवासी मुमताज के घर चोरों ने धावा बोल दिया। घर में लगे गेट के ताले को तोड़कर चोर अंदर दाखिल हुए। इसके बाद दोनों कमरें में रखे अलमारी, बैग व बक्से के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
मुमताज के मुताबिक वह काफी समय बाद सऊदी अरब से घर आया हुआ था। रविवार को परिवारीजनों के साथ रूदौली ईद की खरीददारी करने गया। वहां से वापस घर न आकर रिश्तेदार रानीमऊ में रुक गया। बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए घर जल्दी आया। घर पहुंचते ही देखा कि गेट का इटालियन ताला टूटा पड़ा है।
अंदर प्रवेश किया तो देखा दोनों कमरें में सामान बिखरा और अलमारी, बक्से के ताले टूटे है। मुमताज के अनुसार घर में रखा सोने का हार, चेन, करीब दर्जन भर अगूंठी समेत लगभग 12 लाख रुपये के जेवरात व डेढ़ लाख की नकदी चोर चुरा ले गए। मौके पर फोर्स के साथ थानाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद शुक्ल, एसआइ सुरेश मिश्र आदि पहुंच छानबीन शुरू की। मौके पर डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम बुलाई गई। थांनाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है।
यह भी पढ़ें:-संभल: अज्ञात चोरों ने ई-रिक्शा छीनकर की चालक की हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी