हल्द्वानी: गैस पाइप लाइन बिछाने में एचपी कंपनी ने ताक पर रख दिए मानक, जनता झेल रही फजीहत

हल्द्वानी: गैस पाइप लाइन बिछाने में एचपी कंपनी ने ताक पर रख दिए मानक, जनता झेल रही फजीहत

हल्द्वानी,अमृत विचार। हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से गैस पाइप लाइन बिछाने को लेकर पिछले साल से सड़क की खुदाई का काम चल रहा है। लोगों का कहना है कि गैस पाइप लाइन बिछाने में एचपी कंपनी मानकों के अनुरूप काम नहीं किया जा रहा है जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम …

हल्द्वानी,अमृत विचार। हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से गैस पाइप लाइन बिछाने को लेकर पिछले साल से सड़क की खुदाई का काम चल रहा है। लोगों का कहना है कि गैस पाइप लाइन बिछाने में एचपी कंपनी मानकों के अनुरूप काम नहीं किया जा रहा है जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम द्वारा जिम्मेदारी लेने के बाद देखरेख न करना बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।

शहर की सड़कों की हालत इस कदर बद से बदतर हो गई है कि लोगों का चलना दुश्वार हो गया है। इससे लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि अच्छी खासी सड़कों को बदहाल हालत में छोड़ दिया गया है। वाहन की आवाजाही में हादसे का खतरा बना रहता है। इस पर लोनिवि के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने सड़क का काम शुरू किया था लेकिन जिलाधिकारी ने सड़क खुदाई से लेकर दोबारा बनाने की जिम्मेदारी हिंदुस्तान पेट्रोलियम को दी थी। अब कंपनी की ढिलाई के चलते सड़के नहीं बन पा रही हैं। ऐसे में लोगों की ओर से शिकायतें आने लगी हैं। इधर, नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि लोगों की ओर से आ रही शिकायतों पर अमल किया जा रहा है। सड़क खुदाई के बाद जिन सड़कों का बुरा हाल है, उन्हें तत्काल ठीक किया जाएगा।

पहले पेयजल लाइनें भी की थीं क्षतिग्रस्त
जब से शहर में आधुनिकरण के नाम पर गैस पाइन लाइन बिछाने का काम चल रहा है, तब से शहर की सामान्य व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त हो गई हैं। गैस पाइप लाइन बिछाने को जहां एक ओर कंपनी ने सड़कों का बुरा हाल कर दिया है। वहीं लोगों की निजी पेयजल लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इससे लोगों में कंपनी के कर्मचारियों के प्रति गुस्सा है। लोगों का कहना है कि न सड़क की मरम्मत की जा रही है और न ही पानी की लाइनें दुरुस्त की जा रही है। विभागीय अधिकारियों से बात करने पर एक-दूसरे की जिम्मेदारी कहकर बात को टाल देते हैं।

नगर निगम को एचपी के काम की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके बावजूद कंपनी के कर्मचारी मानकों के अनुरूप काम नहीं कर रहे हैं। इससे शहर के सड़कें बर्बाद हो रही हैं। – अशोक कुमार चौधरी, ईई, लोनिवि

लोगों की ओर से आ रही शिकायतों पर कार्यवाही हो रही है। संबंधित क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। कमियां पाए जाने पर कंपनी को नोटिस भेजा जाएगा व दंड स्वरूप जमा धनराशि जब्त की जाएगी। – नवल नौटियाल, सहायक अभियंता, नगर निगम