उत्तराखंड: पर्वतीय जिलों में बारिश के आसार, मैदानी क्षेत्रों में बरकरार रहेगी गर्मी

उत्तराखंड: पर्वतीय जिलों में बारिश के आसार, मैदानी क्षेत्रों में बरकरार रहेगी गर्मी

हल्द्वानी,अमृत विचार। मैदानी इलाकों में गर्मी से कोई राहत मिलने के आसार नहीं है। हालांकि पहाड़ी इलाकों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 25 और 26 अप्रैल को राज्य में मौसम बदल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 25 व 26 को पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बारिश का पूर्वानुमान है। …

हल्द्वानी,अमृत विचार। मैदानी इलाकों में गर्मी से कोई राहत मिलने के आसार नहीं है। हालांकि पहाड़ी इलाकों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 25 और 26 अप्रैल को राज्य में मौसम बदल सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 25 व 26 को पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बारिश का पूर्वानुमान है। 24 अप्रैल की शाम से राज्य के पर्वतीय इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।

25 अप्रैल को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। 26 को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश की संभावना है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। इधर, रविवार को हल्द्वानी में दोपहर में गर्म हवा चली। इसके चलते ज्यादातर लोग घरों में रहे। शाम में तापमान में गिरावट से राहत मिली। हल्द्वानी में न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि अधिकतम तापमान करीब 38 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक सप्ताह के दौरान तापमान फिर से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

ताजा समाचार

बहराइच: नगर पंचायत अध्यक्ष और हिस्ट्रीशीटर पति के विरुद्ध सभासदों ने दिया धरना, डीएम और एसपी से की गिरफ्ताती की मांग, लगाया यह आरोप
शाहजहांपुर में बकाया बिल जमा न करने पर 65 कनेक्शन काटे, छोटे बकायेदारों को दी चेतावनी
शर्मानाक: दहेज में नहीं मिली कार तो इच्छा के विरुद्ध पति ने बनाया अप्राकृतिक संबंध, पेट पर लात मारकर की भ्रूण हत्या, केस दर्ज
22 मार्च से हो रहा IPL 2025 का आगाज, नए नियमों और नए कप्तानों पर होगी नजर...बारिश न कर दे KKR vs RCB मैच का मजा किरकिरा?
आप हो रहे गंजेपन का शिकार? कुछ सरल उपायों से करें अपना इलाज, लेकिन डॉक्टर से लेना न भूले सलाह 
कानपुर में साइबर थाने की जमीन पर कब्जा, चार पर FIR; राजस्व विभाग ने की आवंटित...