उन्नाव: अनियंत्रित होकर पलटी गन्ने का जूस निकलाने वाली इंजन ट्रॉली, चालक की मौत

उन्नाव: अनियंत्रित होकर पलटी गन्ने का जूस निकलाने वाली इंजन ट्रॉली, चालक की मौत

बांगरमऊ/उन्नाव। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर स्थित ग्राम बहलोलपुर की ढाल पर अचानक गन्ने का रस निकालने वाली इंजन ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक इंजन ट्राली के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन घायल को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां चिकित्सकों ने …

बांगरमऊ/उन्नाव। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर स्थित ग्राम बहलोलपुर की ढाल पर अचानक गन्ने का रस निकालने वाली इंजन ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक इंजन ट्राली के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन घायल को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ग्राम कुशराजपुर के मजरा चीतेपुर निवासी प्रेमचंद्र (36) पुत्र राम नारायण इंजन ट्राली मशीन से गन्ने का रस निकालकर बिक्री करने का धंधा करता था। आज वह गन्ने का रस बिक्री करने हेतु ग्राम बहलोल पुर गया था। वह देर शाम इंजन ट्राली लेकर वापस अपने गांव चीतेपुर जा रहा था। तभी रास्ते में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे सर्विस रोड पर स्थित बहलोलपुर की ढाल पर इंजन ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक प्रेमचंद इंजन चालित ट्राली के नीचे दब गया।

चीख-पुकार सुनकर राहगीर दौड़े और उसे ट्राली के नीचे से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंचे परिजन घायल को आनन फानन यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित करते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वे दहाड़े मार कर रोने लगे। करीब 2 वर्ष पूर्व प्रेमचंद का विवाह हुआ था। उसकी 9 माह की अबोध बच्ची है।

अभी करीब 2 दिन पूर्व वह अपनी बहन का तिलक करके लौटा था और आगामी 11 मई को बहन की शादी थी। शादी के लिए पैसे इकट्ठे करने की गरज से वह गन्ने का रस बेचकर कमाई करने में जुटा हुआ था। आज अचानक उसकी मौत से बहन की शादी के अरमान चकनाचूर हो गए। उधर पत्नी सोनी दहाड़े मार कर रो रही थी कि अब उसकी अबोध बच्ची का पालन पोषण आखिर कौन करेगा।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा: टायर फटने से डिवाइडर से टकराई कार, दंपती की मौत

ताजा समाचार