नेपाल सीमा से सटे खटीमा में 29 संदिग्ध मिले, मचा हड़कंप

खटीमा, अमृत  विचार। नेपाल सीमा से सटा खटीमा क्षेत्र नेपाल से तस्करी हो या राष्ट्रविरोधी तत्वों की घुसपैठ को लेकर संवेदनशील बना हुआ है। चारधाम यात्रा को देखते हुए सीमांत क्षेत्र में भी संदिग्धों का सत्यापन अभियान तेज है। दो दिन में ही 29 संदिग्ध मिलने पर चालान काटा गया। बता दें कि नेपाल सीमा …

खटीमा, अमृत  विचार। नेपाल सीमा से सटा खटीमा क्षेत्र नेपाल से तस्करी हो या राष्ट्रविरोधी तत्वों की घुसपैठ को लेकर संवेदनशील बना हुआ है। चारधाम यात्रा को देखते हुए सीमांत क्षेत्र में भी संदिग्धों का सत्यापन अभियान तेज है। दो दिन में ही 29 संदिग्ध मिलने पर चालान काटा गया।

बता दें कि नेपाल सीमा से होकर रोहिंग्या, बांग्लादेशी घुसपैठिए के साथ ही पाकिस्तान के आतंकियों के तस्करों के साथ साठगांठ बनाकर घुसने की आशंका बनी रहती है। खुली सीमा में एसएसबी तैनात है, इसके बावजूद इन तत्वों को संरक्षण मिलने से इनके सीमांत में छोटा मोटा काम कर शरण लेने की संभावना बनी रहती है। वर्तमान में प्रदेश की धामी सरकार भी चारधाम यात्रा को देखते हुए अलर्ट मोड में है। पुलिस के अनुसार 21 अप्रैल को 13 मजदूर, 58 रेहड़ी ढेलों का सत्यापन किया गया।

इनमें 16 संदिग्ध मिलने पर उनका चालान किया गया। एसआई कैलाश देव समेत अनेक पुलिस कर्मी अभियान में जुटे। जबकि 22 अप्रैल को पुलिस टीम ने 12 मजदूर, 21 ठेले वाले, 5 किराएदारों का सत्यापन किया। 13 लोग संदिग्ध मिलने पर उनका चालान किया गया। दो दिन में ही 29 संदिग्ध मिलने पर हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के अनुसार अभियान 21 अप्रैल से दस दिनों तक चलेगा। पुलिस की मानें तो नेपाल सीमा से सटे संवेदनशील खटीमा के नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी इस तरह के अभियान की आवश्यकता को लंबे समय से महसूस किया जा रहा था।

ताजा समाचार

कासगंज : कन्या प्राथमिक विद्यालय में बासी रोटी देने से भड़की राज्य महिला आयोग की सदस्य
Saharanpur News: सहारनपुर सांगाठेड़ा हत्याकांड: 3 बच्चों की मौत के बाद BJP नेता की पत्नी नेहा की मौत
Kanpur: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से फर्नीचर कारीगर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Bareilly News : बरेली में इन आठ कातिल पत्नियों ने बॉयफ्रेंड के चक्कर में पतियों को उतारा मौत के घाट
उन्नाव में डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ दी स्पंज, प्रसूता की हुई मौत, परिजनों ने किया प्रदर्शन, जानिए पूरा मामला
Ballia News | बलिया में फोटोग्राफर चंदन हत्या का खुलासा.. प्रेमिका के भाई ने क्यों मारा? दो Arrest