प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड में आया नया मोड़, बहू-बेटी से दुष्कर्म की आशंका, सभी एंगल से हो रही जांच

प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड में आया नया मोड़, बहू-बेटी से दुष्कर्म की आशंका, सभी एंगल से हो रही जांच

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज जिले से बड़ी खबर आ रही है। जहां एक बार फिर सामूहिक हत्याकांड का मामला सामने आया है। थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में शुक्रवार रात बाद आरोपियों ने एक ही परिवार के 5 लोगों की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। वहीं, 5 साल की मासूम …

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज जिले से बड़ी खबर आ रही है। जहां एक बार फिर सामूहिक हत्याकांड का मामला सामने आया है। थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में शुक्रवार रात बाद आरोपियों ने एक ही परिवार के 5 लोगों की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। वहीं, 5 साल की मासूम बच्ची को भी नहीं छोड़ा, उसपर भी वार किया है। उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारों ने शव को जलाने के लिए घर में आग लगा दी। पुलिस के मुताबिक, वारदात में 5 साल की बच्ची साक्षी पुत्री सुनील घायल हुई है। उसे प्रयागराज के स्वरूपरानी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी गयी है।
इस निर्मम हत्या की खबर मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्कवाड की टीम मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। मृतक महिलाओं के कपड़े इधर-उधर पड़े मिले। बहू और बेटी के साथ रेप की भी आशंका जताई जा रही है।

सात टीमें गठित कर दी गई हैं

मामले में एसएसपी अजय कुमार के बताया कि शवों का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया जाएगा और वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। उन्होंने कहा है कि फारेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड मौके पर जांच पड़ताल कर रहे हैं। मामले के खुलासे के लिए सात टीमें गठित कर दी गई हैं। वहीं परिवार का बेटा सुनील भी पहुंच गया है। सुनील प्रयागराज में पान की दुकान चलाता है। उसने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी और बहन की रेप के बाद हत्या कर दी गई है।

SSP का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। पुलिस को शुरुआती जांच-पड़ताल में हत्या के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन पुलिस पुरानी रंजिश, जमीनी विवाद, अवैध संबंध समेत हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।

पढ़ें-प्रयागराज में फिर हुआ सामूहिक हत्याकांड, एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से फैली सनसनी, हत्यारों ने घर में लगा दी आग