शाहजहांपुर: सूदखोर अविनाश के मकान को किया गया कुर्क

 शाहजहांपुर: सूदखोर अविनाश के मकान को किया गया कुर्क

शाहजहांपुर, अमृत विचार। कोतवाली चौक क्षेत्र में मोहल्ला कच्चा कटरा निवासी दवा कारोबारी अखिलेश गुप्ता, उनकी पत्नी और दो बच्चों को जून 2021 में आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले दूसरे सूदखोर अविनाश वाजपेयी का शुक्रवार को मकान कुर्क कर लिया गया। यह कार्यवाई गुरुवार को भी चली थी। अधिकारियों ने उसी मकान को …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। कोतवाली चौक क्षेत्र में मोहल्ला कच्चा कटरा निवासी दवा कारोबारी अखिलेश गुप्ता, उनकी पत्नी और दो बच्चों को जून 2021 में आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले दूसरे सूदखोर अविनाश वाजपेयी का शुक्रवार को मकान कुर्क कर लिया गया। यह कार्यवाई गुरुवार को भी चली थी। अधिकारियों ने उसी मकान को कुर्क किया, जिसमें दवा व्यापारी ने परिवार के साथ आत्महत्या की थी।

शुक्रवार को तहसील व पुलिस के अधिकारियों ने शहर के मोहल्ला कच्चा कटरा स्थित सूदखोर अविनाश वाजपेई के 22 लाख की कीमत के मकान को कुर्क करने की कार्रवाई की गई। वहीं गुरूवार को पुलिस प्रशासन ने सूदखोर के साथी सुशील गुप्ता की भी संपत्ति कुर्क की गई थी।

कुर्क करने से पहले प्रशासन ने मकान की एक दिवार पर संपत्ति को कुर्क करने की बात को लिखा और उसके बाद मकान के पास से ऐलान कर मोहल्ले वालो को संपत्ति कुर्क करने का आदेश सुनाया। सूदखोर अविनाश ने 12 लाख रुपये देकर दवा व्यापारी अखिलेश गुप्ता से मकान का बैनामा करा लिया था। उसके बाद मकान के बदले वह दवा व्यापारी से 70 लाख रुपये की मांग करने लगा।

जिससे परेशान होकर मकान मालिक दवा व्यापारी अखिलेश गुप्ता ने पत्नी और दो बच्चों के साथ एक साल पहले इसी मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और उसने सुसाइड नोट लिखा था। जिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को तहसील व पुलिस के अधिकारी पहुंचे जिन्होंने ने सूदखोर अविनाश के मकान को कुर्क कर दिया। बेटे की मौत के बाद से अखिलेश की मां इसी मकान में रह रहीं थीं। मकान कुर्क होने पर अखिलेश की मां अपना सामान लेकर चली गईं।

ये भी पढ़ें-

बरेली: महज 12 घंटे से पहले ही फरीदपुर में दूसरे ट्रक में लगी आग, लाखों का माल खाक

ताजा समाचार