खरगोन में अब तक करीब डेढ़ सौ लोगों को गिरफ्तार किया गया- गृह मंत्री डॉ नरोत्तम

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज बताया कि खरगोन में अब तक करीब डेढ़ सौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और फरार आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है। डॉ मिश्रा ने खरगोन हिंसा से जुड़ी जानकारियां संवाददाताओं से साझा करते हुए कहा कि खरगोन हिंसा का कोई भी …
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज बताया कि खरगोन में अब तक करीब डेढ़ सौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और फरार आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है। डॉ मिश्रा ने खरगोन हिंसा से जुड़ी जानकारियां संवाददाताओं से साझा करते हुए कहा कि खरगोन हिंसा का कोई भी गुनहगार कानून से नहीं बच पायेगा।
अब तक 159 लोगों की गिरफ्तारियां हो गई हैं। उन्होंने बताया कि 106 आरोपी फरार हैं। इन सभी पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर इनकी भी तलाश की जा रही है। एक अन्य सवाल के जवाब में डॉ मिश्रा ने बताया कि राज्य में घुसपैठियों की धरपकड़ के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा। पूरे प्रदेश के थानों के निर्देश दिए गए हैं। किरायेदारों की जानकारी देने के लिए मकान मालिकों से भी अनुरोध करेंगे। इंटेलिजेंट का भी सहारा लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जहांगीरपुरी पहुंचा, पुलिस ने रोका