बाराबंकी: जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ, सैकड़ों मरीजों ने कराया पंजीकरण

बाराबंकी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव पर बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का उदघाटन जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने फीता काटकर किया। इस दौरान प्रांगण में लगे विभिन्न स्टालों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई। साथ ही सैकड़ों मरीजों ने पंजीकरण कराकर स्वास्थ्य लाभ …
बाराबंकी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव पर बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का उदघाटन जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने फीता काटकर किया। इस दौरान प्रांगण में लगे विभिन्न स्टालों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई। साथ ही सैकड़ों मरीजों ने पंजीकरण कराकर स्वास्थ्य लाभ लिया।
मेले में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार आमजन के हितों का पूरा ध्यान रख रही है तथा गरीब वर्ग के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ब्लॉक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामजी वर्मा ने कहा कि शासन की मंशा है कि सरकारी योजनाओं एव स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ एक ही जगह पर मिले। डॉ. रामजी वर्मा ने लोगो को गोल्डन कार्ड, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना सहित स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। सीएचसी प्रभारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि मेले में 1318 मरीजों का पंजीकरण किया गया।
गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवन बच्चों का अन्नप्राशन
आजादी के अमृत महोत्सव में बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा लगाये स्टॉल पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सुलेखा यादव के सहयोग से जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने सन्ध्या पत्नी सतीश कुमार व राजकुमारी पत्नी सिकन्दर की गोदभराई कराते हुए 6 माह की आयु पूर्ण करने वाले देव्याश, दर्शिका व आलिया को सूजी की खीर खिलाकर अन्नप्राशन किया।
आजीविका मिशन के तहत तैयार सामग्री का लिया जायजा
ब्लाक प्रोग्राम अधिकारी सबा फातिमा एव जितेंद्र पटेल के नेर्तत्व में लगे स्टॉल में सरस्वती स्वयं सहायता समूह , खुशी महिला स्वयं सहायता समूह ,जय सन्तोषी माता स्वयं सहायता समूह , पार्वती स्वयं सहायता समूह , जय दुर्गे माता स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किये गये प्रोडक्ट का जायजा लिया तथा समहू की महिला सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत को हाथ पंखा, डलवा,एव शहद उपहार स्वरूप दिया।
फिट इंडिया के तहत खेल सामग्री का वितरण
युवा कल्याण एव प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा लगाये स्टाल पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल की सदस्यों को प्रोत्साहन सामग्री का वितरण क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकास तिवारी के सहयोग से वितरण किया।
यह भी पढ़ें-हरदोई: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है धान क्रय केंद्र, चरागाह बना अस्पताल परिसर