बरेली: 19 किलो डोडा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

सीबीगंज, अमृत विचार। लग्जरी गाड़ी से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे दो तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया। दोनों के पास से 19 किलो डोडा बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मंगलवार सायं परसाखेड़ा चौकी इंचार्ज विश्व देव सिंह को सूचना मिली कि दो तस्कर दिल्ली नंबर की …
सीबीगंज, अमृत विचार। लग्जरी गाड़ी से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे दो तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया। दोनों के पास से 19 किलो डोडा बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
मंगलवार सायं परसाखेड़ा चौकी इंचार्ज विश्व देव सिंह को सूचना मिली कि दो तस्कर दिल्ली नंबर की लग्जरी गाड़ी से बदायूं से निकले हैं। उनके पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ हैं। झुमका तिराहा पर परसाखेड़ा चौकी इंचार्ज, हेड कांस्टेबल रूपेंद्र कुमार व दरोगा मुकेश कुमार ने फोर्स के साथ घेराबंदी की।
जैसे ही सफेद रंग की लग्जरी कार आते दिखाई पड़ी, उसके आगे बैरियर लगाकर उसे रोक लिया गया। तलाशी के दौरान गाड़ी में 19 किलो डोडा मिला, जिसे छिपाकर रखा था। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम पवन व राजवीर निवासी कादरचौक बदायूं बताया। पुलिस के अनुसार दोनों ने पुलिस को बताया कि वे यह माल बदायूं से लेकर चले थे और दिल्ली में बेचने के लिए ले जा रहे थे।
लग्जरी गाड़ी का करते हैं इस्तेमाल
पकड़े गए तस्कर ने बताया कि दोनों मादक पदार्थों की तस्करी में लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं। लग्जरी गाड़ी अधिकांश नहीं रोकी जाती है। इस वजह से वह गाड़ी को सुरक्षित मानते हैं। वह कई वर्षों से तस्करी का काम कर रहे हैं। कार्यवाहक थाना प्रभारी अंगद सिंह ने बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है उन्हें जेल भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें-
बरेली: राजभवन ने सभी विश्वविद्यालयों में बॉयोमेट्रिक हाजिरी के दिए हैं आदेश