बिजनौर : दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, दूसरा घायल

बिजनौर : दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, दूसरा घायल

बिजनौर/नहटौर, अमृत विचार। दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे परिजनों घायल को बिजनौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार की …

बिजनौर/नहटौर, अमृत विचार। दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे परिजनों घायल को बिजनौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सोमवार की देर शाम मोहल्ला खेड़ा हल्दौर निवासी रोबिन राजपूत पुत्र शूरवीर सिंह (36) बाइक द्वारा धामपुर से दवाई लेने जा रहा था। जैसे ही वह नहटौर-हल्दौर मार्ग स्थित ग्राम रघुनाथपुर के निकट पहुंचा तो सामने से बाइक पर सवार होकर आ रहे ग्राम खदाना मुरादाबाद निवासी सोराज सिंह पुत्र राम सिंह ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।

हादसे में रोबिन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सोराज गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल को सीएससी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे चिकित्सकों ने बिजनौर रेफर कर दिया। जहां उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:- अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की हुई बैठक, मंदिर परिसर में इन मंदिरों के बनाने पर हुआ मंथन