बाराबंकी : अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, दुकानदारों को प्रशासन ने दी शख्त हिदायत

बाराबंकी : अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, दुकानदारों को प्रशासन ने दी शख्त हिदायत

बाराबंकी । सोमवार को आदर्श नगर पंचायत दरियाबाद में  उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस बार अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी का प्रयोग किया गया। इस दौरान प्रशासन ने यहां पर अतिक्रमण करने वाले फुटकर व्यापारियों व अन्य अतिक्रमणकारियों को सख्त लहजे में कहा कि आज तो अतिक्रमण हटाया गया है। …

बाराबंकी । सोमवार को आदर्श नगर पंचायत दरियाबाद में  उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस बार अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी का प्रयोग किया गया। इस दौरान प्रशासन ने यहां पर अतिक्रमण करने वाले फुटकर व्यापारियों व अन्य अतिक्रमणकारियों को सख्त लहजे में कहा कि आज तो अतिक्रमण हटाया गया है। यदि आगे भविष्य में यहां पर फिर से अतिक्रमण किया जाता है तो जुर्माना भी वसूला जाएगा।

सोमवार को उपजिलाधिकारी विजय त्रिवेदी की अध्यक्षता में आदर्श नगर पंचायत कर्मियों ने पुलिस बल के साथ नई बाजार सफदरगंज रोड टिकैतनगर रोड पर सड़क पर फैले अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की । साथ ही दुकानदारों  को सख्त हिदायत भी दी गयी, कि कोई भी सड़क किनारे अतिक्रमण न कर सकें।

वही उपजिलाधिकारी विजय त्रिवेदी  ने आदर्श नगर पंचायत दरियाबाद में बुधवार की बंदी करने का आदेश भी दिया है व पंद्रह दिन में एक बार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी करने की बात नगर पंचायत कर्मियों से कही है,दरियाबाद कस्बे में रोजाना लगने वाले  जाम से  बाजार से अतिक्रमण हटाने के साथ ही प्रशासन ने इसे व्यवस्थित बनाए रखने के लिए नियम भी बनाये जाएंगे । ताकि  बाजार में फिर से अतिक्रमण न होने पाए। इस मौके पर दरियाबाद कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद शुक्ल मनीष श्रीवास्तव श्याम सुंदर सिंह दिनेश मिश्र बाबूलाल सहित नगर पंचायत कर्मी व पुलिस बल मौजूद रहा ।

बुलडोजर का भय

आदर्श नगर पंचायत में दुकान संचालको में बुल्डोजर का भय इतना व्याप्त था कि नगर पंचायत द्वारा जारी की गई । अतिक्रमण हटाने की सूचना से पहले ही अधिकांश दुकानदारों ने अपनी अपनी टीन शेड को हटा लिया   व सड़क पर समान फैलाकर दुकानदारी करने का दायरा बुल्डोजर के पहुचने से पहले ही समेट लिया ।

यह भी पढ़ें : बहराइच : सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी थी दीवार,चला बुलडोजर