बरेली: नहीं खुलने देंगे शराब की दुकान, नशे में करेंगे उत्पात

बरेली: नहीं खुलने देंगे शराब की दुकान, नशे में करेंगे उत्पात

फतेहगंज पश्चिमी, अमृत विचार। कस्बा के लोधीनगर चौराहे पर खुल रही शराब की नई दुकान का स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरु कर दिया है। रविवार को दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने शराब की दुकान का विरोध करते हुए थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी है। जिस पर थाना प्रभारी ने दुकान नहीं खुलने …

फतेहगंज पश्चिमी, अमृत विचार। कस्बा के लोधीनगर चौराहे पर खुल रही शराब की नई दुकान का स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरु कर दिया है। रविवार को दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने शराब की दुकान का विरोध करते हुए थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी है। जिस पर थाना प्रभारी ने दुकान नहीं खुलने का आश्वाशन देकर महिलाओं को शान्त कर दिया।

कस्बा में देशी शराब ठेका की एक दुकान मुख्य बाजार में मौजूद है। जिसकी बिक्री कम होने के कारण दुकान स्वामी स्थान बदलकर दुकान कस्बा के लोधीनगर चौराहे पर खोलने की तैयारी कर रहा है। स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं। दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने रविवार को थाना पहुंचकर पुलिस को दिए शिकायत पत्र में कहा चौराहे पर एक निजी स्कूल संचालित है।

पास में ही एक हनुमान मंदिर है।अगर शराब की दुकान खुली तो मंदिर और स्कूल दोनों को क्षति होने की सम्भावना रहेगी। लोग शराब पीकर नशे में उत्पात करेंगे। कहा शासनादेश के मुताबिक कोई भी शराब की दुकान ऐसे जगह नही खुल सकती धार्मिक स्थल और शिक्षण संस्थान होता है।

थाना प्रभारी राजेश कुमार ने मामले को गंभीरता से सुनकर दुकान नहीं खोलने देने का आश्वाशन देकर महिलाओं को शान्त करके वापस भेज दिया। इधर, शाम को दुकान स्वामी ने स्थानीय लोगों को नये स्थान पर दुकान खोलने को लेकर काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन बात नहीं बनी। लोगों ने दुकान खोलने की बात से साफ इंकार कर दिया। विरोध करने वालो में संगीता, बरखा, सावित्री, गुड़िया, कमलेश, रामवती, हेमा, टिकोली, राहुल मौर्य, भगवान शरण, इंद्रदेव आदि मुख्य रूप से रहे।

ये भी पढ़ें-

बरेली: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, मौके पर मौत