लखनऊ: OLA और Uber cab के यूजर को करना पड़ सकता दिक्कतों का सामना,जानें पूरा मामला

लखनऊ: OLA और Uber cab के यूजर को करना पड़ सकता दिक्कतों का सामना,जानें पूरा मामला

लखनऊ। शहर में ओला (OLA) और उबर कैब(Uber cab) का उपयोग करने वाले लोगों को 18 अप्रैल से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ओला (OLA) और उबर कैब(Uber cab) चालकों के संगठन स्वतंत्र एप (app) पर आधारित कैब व ड्राइवर्स एसोसिएशन IACDA ने सीएनजी (CNG) और पेट्रोल की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी को …

लखनऊ। शहर में ओला (OLA) और उबर कैब(Uber cab) का उपयोग करने वाले लोगों को 18 अप्रैल से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ओला (OLA) और उबर कैब(Uber cab) चालकों के संगठन स्वतंत्र एप (app) पर आधारित कैब व ड्राइवर्स एसोसिएशन IACDA ने सीएनजी (CNG) और पेट्रोल की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए किराया बढ़ाने की मांग की है।

जिसको लेकर एसोसिएशन ने 18 अप्रैल से होने वाली किराया बढ़ाने की मांग पर हड़ताल को लेकर अपना मांग पत्र आरटीओ (RTO) कार्यालय को सौंप दिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके पांडेय ने बताया कि शहर में साल 2014 में कैब (cab) सेवा की शुरुआत हुई थी।

जिसको लेकर परिवहन विभाग ने 20 रुपए प्रति किमी. किराया तय किया था। क्योंकि उस समय सीएनजी CNG 45 रूपये प्रति किलो की थी। अब बढ़कर 80.80 रुपये हो गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमत में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है जिसे देखते हुए किराये बढाने की मांग को लेकर धरना रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें-लखनऊ: समिट बिल्डिंग में बाउंसर-मैनेजर के बीच हुई मारपीट, मची भगदड़

ताजा समाचार