लखीमपुर-खीरी: डीएम कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को पीटा

लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार। डीएम कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने एडीएम के आदेश पर आरोपियां के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट आदि की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना 13 अप्रैल शाम करीब 4.05 बजे …
लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार। डीएम कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने एडीएम के आदेश पर आरोपियां के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट आदि की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
घटना 13 अप्रैल शाम करीब 4.05 बजे की है। जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विशेष मित्रा न्यायालय के जरूरी कागजात लेकर कैम्प कार्यालय जा रहा था। आरोप है तभी न्यायालय कक्ष के बाहर शहर के मोहल्ला कमलापुर निवासी गौरव चौधरी ने अपने दो अन्य अज्ञात साथियों के साथ उसे रोक लिया। गाली गलौज करते हुए पिटाई शुरू कर दी।
उसके कपड़े फाड़ दिए। हमलावरों की पिटाई से वह घायल हो गया। घटना के समय अन्य लोगों के आने पर हमलावर जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक सदर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि एडीएम के आदेश पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराअ ों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- बरेली: सब्जी और फल लेकर जा रहे टेंपो का टायर फटा, एक की मौत, दो गंभीर रुप से घायल