बरेली: जमीन विवाद में चले लाठी डंडे, बच्चे बिलखते रहे- मेरी मम्मी को मत मारो… वीडियो वायरल

बरेली: जमीन विवाद में चले लाठी डंडे, बच्चे बिलखते रहे- मेरी मम्मी को मत मारो… वीडियो वायरल

बरेली, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक और वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक खेत में 10-12 लोग हाथों में लाठी डंडे और कसी लेकर एक दूसरे को मारते हुए नजर आ रहे है। लड़ाई में कई महिलाएं भी शामिल है। इतना ही नहीं, लड़ाई होते देखने वाले बच्चे खेत से दूर खड़े रोते-बिलखते …

बरेली, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक और वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक खेत में 10-12 लोग हाथों में लाठी डंडे और कसी लेकर एक दूसरे को मारते हुए नजर आ रहे है। लड़ाई में कई महिलाएं भी शामिल है। इतना ही नहीं, लड़ाई होते देखने वाले बच्चे खेत से दूर खड़े रोते-बिलखते सुनाई दे रहे है। एक बच्चा कह रहा है… मेरी मम्मी को मत मारो।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के भौर नगला का है वीडियो
दरअसल, यह वीडियो बरेली नबावगंज थाना क्षेत्र के भौर नगला गांव का है। पुलिस के मुताबिक यहां पर जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में लड़ाई हो गई। दोनों के बीच लाठी डंडे चले। जिसके बाद थाने पर पहुंचे पीड़ित पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जिला अस्पताल भी पहुंची पीड़ित
उधर, दूसरी ओर लड़ाई में घायल हुए लोग जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहां पहुंचे लोगों का कहना था कि गांव के दूसरे पक्ष से उनकी जमीन को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें वह घायल हुए है। बहरहाल लड़ाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: प्रेमनगर में खड़े ट्रक में लगी आग, लाखों का इलेक्ट्रॉनिक माल खाक