बरेली: सब्जी और फल लेकर जा रहे टेंपो का टायर फटा, एक की मौत, दो गंभीर रुप से घायल

बरेली: सब्जी और फल लेकर जा रहे टेंपो का टायर फटा, एक की मौत, दो गंभीर रुप से घायल

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में डेलापीर मंडी से फल और सब्जी लेकर जा रहे एक टेंपो का नैनीताल हाइवे पर अचानक से टायर फट गया। जिसकी वजह से टेंपो अनियंत्रित हुआ और गिर गया। टेंपो के नीचे दबने से अभयपुर-केशवपुर के मुन्ना की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर …

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में डेलापीर मंडी से फल और सब्जी लेकर जा रहे एक टेंपो का नैनीताल हाइवे पर अचानक से टायर फट गया। जिसकी वजह से टेंपो अनियंत्रित हुआ और गिर गया। टेंपो के नीचे दबने से अभयपुर-केशवपुर के मुन्ना की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुन्ना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

फल और सब्जी का ठेला लगाता था मुन्ना
दरअसल, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के केशवपुर-अभयपुर गांव का रहने वाला 55 वर्षीय मुन्ना सब्जी और फलों का ठेला लगाकार अपने परिवार का गुजारा करता था। मुन्ना के सात बच्चे है। जिसमें पांच बेटियां और दो बेटे है। शुक्रवार सुबह मुन्ना अपने गांव से डेलापीर मंडी सब्जी और फल खरीदने आया था। वापस जाते वक्त उसने एक टेंपो में सभी फल और सब्जियां भरी और उन्हें गांव ले जाने लगा। फल और सब्जी कहीं गिर न जाए इसलिए मुन्ना टेंपो के गेट पर खड़ा होकर जा रहा था। मगर भिलवा ओवरब्रिज के पास अचानक से टेंपो का टायर फटा और ऑटो अनियंत्रित हो गया। जिस तरफ मुन्ना खड़ा था टेंपो भी उसी ओर के लिए गिरा। जिससे वह उसके नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसा होने के बाद टेंपो चालक मौके से फरार हो गया।

चालक के बराबर बैठी थी दो सवारियां
बताया जा रहा है कि टेंपो में चालक के बराबर वाली सीट पर दो सवारियां भी बैठी हुई थी। हादसा होने के बाद उनके गंभीर चोटें आई है। आनन फानन में उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

ये भी पढ़ें- बरेली: अंबेडकर जयंती पर कांग्रेसियों ने किया विचार गोष्ठी का आयोजन