बाराबंकी: स्वामी कृष्णानंद का हुआ भव्य स्वागत

बाराबंकी। द्वारिका पूरी पीठ स्थित द्वारकाधीश मंदिर के जगतगुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के प्रथम शिष्य स्वामी कृष्णानंद जी का हैदरगढ़ के पूरे झाम तिवारी पुरवा व मोती पुरवा मजरे बहुता गांव में उनके शिष्यों ने गुरुवार को भव्य स्वागत किया है। यह अपने जगतगुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के संपूर्ण भारत में बने 1008 आश्रमों …
बाराबंकी। द्वारिका पूरी पीठ स्थित द्वारकाधीश मंदिर के जगतगुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के प्रथम शिष्य स्वामी कृष्णानंद जी का हैदरगढ़ के पूरे झाम तिवारी पुरवा व मोती पुरवा मजरे बहुता गांव में उनके शिष्यों ने गुरुवार को भव्य स्वागत किया है। यह अपने जगतगुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के संपूर्ण भारत में बने 1008 आश्रमों की देखरेख करने के लिए निकले हुए थे।
यह बनारस स्थित आश्रम का अवलोकन करके गुरुवार सुबह वापस हो रहे थे,तभी रास्ते में हैदरगढ़ के पूरे झाम तिवारी पुरवा मजरे बहुता गांव में इनके शिष्य बृजेश त्रिपाठी के यहां पर जाकर अपने शिष्यों को दर्शन दिया । यहां के बाद पड़ोस के मोती पुरवा गांव में विनोद मिश्रा के यहां चल रही श्रीमद् भागवत कथा में भी पहुंचे ,जहां पर तमाम शिष्य लोगों ने इनका भव्य स्वागत किया है।
इसके बाद यह कानपुर आश्रम के लिए शाम को निकल गए। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से वाल्मीकि प्रसाद मिस्र, बृजेश सिंह, सुभाष शुक्ला ,खुशीराम पांडे, पप्पू शुक्ला, शिवाकांत दीक्षित समेत सैकड़ों शिष्य शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: नैनीताल: नंबर प्लेट स्कैनर से वाहनों के अनावश्यक मूवमेंट पर रखी जाएगी नजर