मुरादाबाद : ट्रेन लूटकांड का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार

मुरादाबाद, अमृत विचार। राजकीय रेल पुलिस ने गोविंद नगर आउटर पर शनिवार की देर रात हुई लूट का खुलासा करते हुए लूटकांड में शामिल दो बदमाशों को कटघर यार्ड में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। जिसमें एक बदमाशा घायल भी हुआ है। लूटकांड के दो आरोपी बदमाशा अभी जीआरपी की गिरफ्त से फरार है। …
मुरादाबाद, अमृत विचार। राजकीय रेल पुलिस ने गोविंद नगर आउटर पर शनिवार की देर रात हुई लूट का खुलासा करते हुए लूटकांड में शामिल दो बदमाशों को कटघर यार्ड में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। जिसमें एक बदमाशा घायल भी हुआ है। लूटकांड के दो आरोपी बदमाशा अभी जीआरपी की गिरफ्त से फरार है।
शनिवार की देर रात चार बदमाशों ने फैजाबाद से दिल्ली व लालकुआं से अमृतसर जा रही ट्रेन में लूट की घटना को अंजाम दिया था। लूटपाट के दौरान एक यात्री भी घायल हुआ था। मामले को गंभीरता से लेते हुए आईजी जीआरपी ने मामले के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन भी किया था। इस मामले में जीआरपी के दो व आरपीएफ के दो सिपाहियों को भी निलंबित किया था। गुरुवार को लूटकांड का खुलासा करते हुए एसपी रेल अपर्णा गुप्ता ने बताया कि शनिवार की देर रात में गोविंद नगर आउटर पर लुटेरों ने पहले अयोध्या एक्सप्रेस और फिर लालकुआं-अमृतसर जा रही ट्रेनों में लूट की थी।
वारदात को लेकर जीआरपी व आरपीएफ की टीमों का गठन किया गया। इसी कड़ी में बुधवार की देर रात जीआरपी को कुछ बदमाशों के कटघर यार्ड में होने की सूचना मिली थी। जिस पर जीआरपी की टीम ने घेराबंदी की। इस बीच लुटेरों ने पुलिस पर हमला किया। जिसके बाद पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी। इस बीच एक लुटेरे गौरव के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को अस्पताल ले जाना पड़ा। बताया कि घायल गौरव मलखान प्रकाश नगर मझोली और दूसरा दीपक गोविंद नगर का रहने वाला है।
पकड़े गए दोनों युवक शातिर बदमाश हैं और इससे पहले भी कई लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। एसपी रेल के अनुसार दोनों लुटेरों के पास से छह मोबाइल और लूटी नकदी व महिलाओं के कान की बाली, मंगल सूत्र समेत अन्य सामान बरामद कर लिया गया है। जबकि दो आरोपी अभी फरार है। एसपी रेल ने बताया कि जल्द ही अन्य दो आरोपी बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
ये भी पढ़ें:- बिजनौर: डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर बोले डीएम, बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे बाबा साहेब