बरेली: नगर पालिका में दौड़ रहे कागजी घोड़े, रिकार्ड में 63 ठेकाकर्मी, सभासदों के सामने आए सिर्फ 23

नवाबगंज,अमृत विचार। यह नवाबगंज नगर पालिका परिषद है। यहां होने वाले विकासकार्यों के बारे में सभासदों को कानों-कान खबर नहीं होती और पालिका खरीद फरोख्त कर भुगतान भी कर देती है। हाल ही में नगर पालिका परिषद में बिना किसी वैध प्रस्ताव के ही ऊंची दरों पर करोड़ों का सामान खरीदे जाने के साथ ही …
नवाबगंज,अमृत विचार। यह नवाबगंज नगर पालिका परिषद है। यहां होने वाले विकासकार्यों के बारे में सभासदों को कानों-कान खबर नहीं होती और पालिका खरीद फरोख्त कर भुगतान भी कर देती है। हाल ही में नगर पालिका परिषद में बिना किसी वैध प्रस्ताव के ही ऊंची दरों पर करोड़ों का सामान खरीदे जाने के साथ ही ठेका प्रथा पर की गई भर्ती का सच जानने जब एक दर्जन से अधिक सभासद नगर पालिका परिषद पहुंचे तो उन्हें न तो ईओ मिले और न पालिकाध्यक्षा। सभासदों ने जब ईओ से फोन पर बात की तो उन्होंने बताय कि वह मेडीकल अवकाश पर हैं ।
और पालिकाकर्मी उन्हें पूरी जानकारी दे देगा। सभासदों की मांग पर जब परिषद कर्मी उन्हें कोई भी रिकार्ड उपलब्ध नहीं करा सका तो सभासदों ने हंगामा कर दिया। यहां खास बात यह रही कि सभासदों के सामने पहुंचे ठेका सफाई कर्मियों ने बताया कि उन्हें लगाने के एवज में 15 से 20 हजार रुपये लिए गए हैं।
सभासदों का आरोप है कि पालिकाध्यक्षा शहला ताहिर निरंतर अपने पद का दुरुपयोग कर रही हैं और महंगी दरों पर सामान खरीद कर जनता के धन का बंदरबांट करने पर तुली हुई हैं। उनके द्वारा सेमी हाईमास्क लाइटों, कम्बल व अन्य सामग्री की खरीद में भारी घोटाला किया गया है। 16 लाख रुपये में 2000 कम्बलों की खरीद दिखाई गई है तो मात्र सात हाई मास्क लाइटों की खरीद पर सवा करोड़ की राशि का भुगतान निकाला गया है।
इसके अलावा कूड़ेदान व कूड़ा उठाने के लिए बिना वैध प्रस्ताव के ही 15 टुकटुक खरीदे गए हैं जो कम्यूनिटी हॉल की शोभा बढ़ा रहे हैं। इन सबके अलावा ठेका प्रथा पर सफाई कर्मियों की तैनाती में भी गोलमाल किया गया है। सभासद उमेश गुप्ता, वीरेन्द्र गुप्ता लल्लू, नवनीत गंगवार, राजू गंगवार, सोनू राठौर, तारिक तूफानी, नवी अहमद, संतोष गुप्ता, सफीर अहमद, पप्पू व केशव गुप्ता ने ठेका प्रथा पर लगाए गए सफाई कर्मियों की परेड कराई तो 63 में से मात्र 23 कर्मी ही सामने आए।
सभासदों ने ईओ के मौजूद न होने पर पालिका कर्मचारी नेगी व कैलाश से इनकी सूची के साथ ही अन्य अभिलेख तलब किए, लेकिन पालिका कर्मचारी कोई भी अभिलेख नहीं दिखा सके। इसे लेकर ये सभासद पूरे चार घंटे तक नगर पालिका परिषद में हंगामा करते रहे, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। इन मामलों को लेकर सभासदों ने शीघ्र ही मंडलायुक्त से भेंट कर जांच कराए जाने की चेतावनी दी है।
सफाई कर्मी के हवाले है नगर पालिका परिषद!
सभासदों का आरोप है कि परिषद के ईओ शैलेन्द्र गुप्ता अपना चार्ज एक सफाई कर्मी को सौंप कर छुट्टी पर चले गए हैं और ये सफाई कर्मी ही ईओ का कार्यभार देख रहा है। सभासद सोनू राठौर ने बताया कि उन्होंने जब ईओ से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि वे मेडीकल अवकाश पर हैं और अमर सिंह (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) उनकी जगह चार्ज पर है। वहीं जब हमने फोन पर ईओ शैलेन्द्र कुमार गुप्ता से वार्ता की उन्होंने बताया कि वे मेडीकल अवकाश पर है। अपना चार्ज किसी अन्य को देने के मामले में गुप्ता कन्नी काट गए।
रिठौरा में स्वच्छता को लेकर नगर पंचायत प्रशासन ने सुबह- दोपहर-शाम सफाई व्यवस्था की लागू
रिठौरा। आदर्श नगर पंचायत रिठौरा में अधिशासी अधिकारी मणिजी सैनी चेयरमैन राकेश कुमार उर्फ आर के कश्यप ने स्वच्छता को लेकर लगातार अचौक निरीक्षण के अलावा और बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था के लिए सुबह -दोपहर -शाम तीन वार नगर में झाड़ू लगवा कर सफाई अभियान की शुरुआत की।
दुकानदारों तथा रेहड़ी-पटरी वालों को सख़्त निर्देश दिए आपने सामने गंदगी न फैलने दें। ग्राहकों को जागरूक करें। इसके सामने गंदगी मिली तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।तथा सभी दुकानदारों से अपनी-अपनी दुकानों का पंजीकरण कराने को भी बताया। ताकि सरकार की मंशा के अनुसार उन्हें भी लाभान्वित किया जा सके।
ये भी पढ़ें-
बरेली: भुता में बज रहा था पाकिस्तान जिंदाबाद का गाना