बरेली: बसंत चतुर्वेदी 10 वीं बार चुने एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी
बरेली, अमृत विचार। उज्जैन में आयोजित दो दिवसीय आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के 97 वें वार्षिक अधिवेशन में एनई रेलवे मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी को 10वीं बार सर्वसम्मति से फेडरेशन का जोनल सेक्रेटरी व नरमू के महामंत्री के एल गुप्ता को 5 वीं बार एआईआरएफ का सहायक महामंत्री चुना गया। इस …
बरेली, अमृत विचार। उज्जैन में आयोजित दो दिवसीय आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के 97 वें वार्षिक अधिवेशन में एनई रेलवे मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी को 10वीं बार सर्वसम्मति से फेडरेशन का जोनल सेक्रेटरी व नरमू के महामंत्री के एल गुप्ता को 5 वीं बार एआईआरएफ का सहायक महामंत्री चुना गया।
इस मौके पर बसंत चतुर्वेदी ने कहा कि वह हमेशा से रेल कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए आगे रहे हैं। जब तक जिंदगी है, तब तक कर्मचारियों के साथ खड़े रहेंगे। नरमू के मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन ने बताया कि अधिवेशन में महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा और अध्य्क्ष डा एन कन्हैया को चुना गया।
वार्षिक अधिवेशन में इज्जतनगर मंडल से मंडल अध्य्क्ष सुरेन्द्र सिंह मलिक, अनिल द्विवेदी, जगवीर सिंह यादव, आराम सिंह, सोमनाथ बनर्जी, रोहित सिंह, इंदर सक्सेना, अनुराग शुक्ला, धर्मपाल सिंह, निमाय कुमार आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें-