बहराइच: पायल के भजनों को सुनकर झूम उठे श्रोता

बहराइच: पायल के भजनों को सुनकर झूम उठे श्रोता

बहराइच। नगर के शास्त्री नगर मोहल्ले में श्याम सांवरिया परिवार की ओर से श्याम प्रभु का अखंड पाठ आयोजित हुआ। बनारस से आई भजन गायिका पायल के भजनों पर श्रोता झूमते रहे। रिसिया नगर के शास्त्री नगर मोहल्ले में स्थित श्याम बाबा मंदिर में बुधवार को अखंड पाठ का आयोजन हुआ। श्याम सांवरिया संघ के …

बहराइच। नगर के शास्त्री नगर मोहल्ले में श्याम सांवरिया परिवार की ओर से श्याम प्रभु का अखंड पाठ आयोजित हुआ। बनारस से आई भजन गायिका पायल के भजनों पर श्रोता झूमते रहे। रिसिया नगर के शास्त्री नगर मोहल्ले में स्थित श्याम बाबा मंदिर में बुधवार को अखंड पाठ का आयोजन हुआ। श्याम सांवरिया संघ के तत्वावधान में आयोजित श्याम प्रभु के अखंड पाठ कार्यक्रम पहले पूजा अर्चना की गई।

श्याम बाबा ज्योति जलाकर अखंड ज्योति पाठ का का शुभारम्भ किया गया। श्याम बाबा का पाठ एवं भजन बनारस से आई पायल अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया। भजन गायक ने श्याम बाबा पर आघारित भजन सुनाया श्याम बाबा का दरबार प्यारो लागे, भजन सुन श्रोता झूमने लगे।

इसके बाद मौजूद महिलाओं ने श्याम बाबा का पाठ किया। अंत में आरती के साथ सवामनी प्रसाद का वितरण हुआ। इस मौके पर हर्षित जैन, सिद्धार्थ लाट, हर्ष मित्तल, हरिशंकर अग्रवाल, महेश अग्रवाल, निशां अग्रवाल, आरती शर्मा, रूचि शर्मा, स्वेता मित्तल समेत तमाम महिलाएं एवं श्याम साँवरिया सघ के सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-Russia Ukraine War: रूसी सेना को मिली बड़ी सफलता, मारियूपोल में यूक्रेनी ब्रिगेड सहित 1026 सैनिकों ने किया सरेंडर