हरदोई: ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम की हुई दर्दनाक मौत, मुकदमा दर्ज

हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के बल्देवपुरवा मजरा सेमरिया गांव में बुधवार को भूसा भरकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर चौपाल से घर जा रहे एक मासूम की दफ्तर दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर …
हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के बल्देवपुरवा मजरा सेमरिया गांव में बुधवार को भूसा भरकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर चौपाल से घर जा रहे एक मासूम की दफ्तर दर्दनाक मौत हो गई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है। कोतवाली क्षेत्र के बलदेवपुरवा मजरा सिमरिया गांव में बुधवार को कैलाश का डेढ़ साल अनुज अपनी चौपाल से घर जा रहा था।
तभी भूसा भरकर जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आकर अनुज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक दो भाइयों में छोटा था। उसकी मां कुसुम का रो रो कर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें-फिलीपीन में भूस्खलन, बाढ़ में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 43 हुई