बरेली: एसडीएम ने किया गेहूं खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया

बरेली: एसडीएम ने किया गेहूं खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया

आंवला,अमृत विचार। एसडीएम एन राम ने मंगलवार को तहसील आंवला में गेहूं खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजपुर कला और बड़ागांव के सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। यहां दोनों क्रय केंद्रों पर खरीद नहीं हुई थी और निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई और किसानों के लिए छाया करने तथा पेयजल व्यवस्था …

आंवला,अमृत विचार। एसडीएम एन राम ने मंगलवार को तहसील आंवला में गेहूं खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजपुर कला और बड़ागांव के सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। यहां दोनों क्रय केंद्रों पर खरीद नहीं हुई थी और निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई और किसानों के लिए छाया करने तथा पेयजल व्यवस्था और खरीद बढ़ाने के लिए केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया है।

यहां बता दें कि तहसील में सरकार के द्वारा 16 गेहूं खरीद केंद्र खोले गए हैं। वहीं नगर में कृषि मंडी में 5 सरकारी गेहूं खरीद केंद्र लगाए गए हैं जिसमें 4 गेहूं खरीद केंद्र आरएफसी और एक पीसीएफ का खरीद केंद्र है। इसमें आरएफसी के प्रभारी रोहिताश कुमार ने बताया कि अभी तक 313 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है तो वहीं पीसीएफ के प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया 183 क्विंटल 50 किलो गेहूं की खरीद हुई है।

उन्होंने बताया कि निरंतर किसानों से संपर्क किया जा रहा है। परंतु अभी गेहूं की मढाई सही तरीके से शुरू नहीं हुई है और 20 अप्रैल के बाद गेहूं आने की संभावना है। वह खरीद केंद्र और खुले बाजार में गेहूं की कीमतों में अधिक अंतर ना होना भी कारण है जो किसान खरीद केंद्र पर नहीं पहुंच रहे हैं। वहीं सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।

ये भी पढ़ें-

बरेली: यूपीपीसीएल को किया ट्ववीट तो दूर हुई बिजली समस्या