बरेली: एमएलसी का ताज महाराज सिंह या मशकूर के सिर, दोपहर तक फैसला
बरेली, अमृत विचार। रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकारी चुनाव के लिए 10 अप्रैल को हुए मतदान के बाद आज (मंगलवार) सुबह 8 बजे से संजय कम्युनिटी हाल में मतगणना शुरू होगी। मतगणना निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। संजय कम्युनिटी हाल में बेरिकेडिंग की गई है। सात टेबिलें रखी गई हैं। एक …
बरेली, अमृत विचार। रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकारी चुनाव के लिए 10 अप्रैल को हुए मतदान के बाद आज (मंगलवार) सुबह 8 बजे से संजय कम्युनिटी हाल में मतगणना शुरू होगी। मतगणना निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। संजय कम्युनिटी हाल में बेरिकेडिंग की गई है। सात टेबिलें रखी गई हैं। एक टेबिल पर निर्वाचन से जुड़े अधिकारी बैठेंगे। मतगणना प्रेक्षक डा. मुत्थू कुमारसामी बी की मौजूदगी में होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी/शिवाकांत द्विवेदी ने सहायक रिटर्निंग अफसर/एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन वीके सिंह, एडीएम सिटी डा आरडी पांडेय, नगर मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय, एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र समेत अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। 10 अप्रैल को रामपुर और बरेली के 28 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। जिसमें बरेली में 98.39 प्रतिशत वोटिंग हुई। कुल 3112 वोट में से 3062 वोटरों ने मताधिकार का प्रयाग किया। जबकि रामपुर में 1768 में से 1690 वोटरों ने वोट डाले थे।
इस चुनाव में भाजपा से कुंवर महाराज सिंह, सपा से मशकूर अहमद और निर्दलीय अच्छन अंसारी किस्मत आजमा रहे हैं। एमएलसी का ताज महाराज सिंह या फिर मशकूर के सिर, दोपहर तक स्थिति साफ हो जाएगी। इधर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने शाम को संजय कम्युनिटी हाल में मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। मतगणना के दौरान सीआरपीएफ के साथ पुलिस बल तैनात रहेगा। बाहरी व्यक्ति को मतगणना कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। चार से पांच घंटे में मतगणना संपन्न हो जाएगी।