लखनऊ: द किंग सैलून एंड स्पा सेंटर में पुलिस ने लगाया ताला, जानें क्या है मामला?

लखनऊ: द किंग सैलून एंड स्पा सेंटर में पुलिस ने लगाया ताला, जानें क्या है मामला?

लखनऊ। पीजीआई पुलिस ने द किंग सैलून एंड स्पा में धारदार हथियार से लहूलुहान कर ग्राहक को दूसरी मंजिल से फेंकने के मामले में दोनों पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की है। जहां आरोपी पक्ष से पार्लर कर्मी नीतिश समेत कुल तीन लोगों, वहीं पीड़ित पक्ष से शुभम गुप्ता और उसके साथी धीरज को गिरफ्तार कर …

लखनऊ। पीजीआई पुलिस ने द किंग सैलून एंड स्पा में धारदार हथियार से लहूलुहान कर ग्राहक को दूसरी मंजिल से फेंकने के मामले में दोनों पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की है। जहां आरोपी पक्ष से पार्लर कर्मी नीतिश समेत कुल तीन लोगों, वहीं पीड़ित पक्ष से शुभम गुप्ता और उसके साथी धीरज को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही स्पा सेंटर पर ताला लगा दिया गया है। फिलहाल घटना के बाद स्पा सेंटर की संचालिका प्रियंका पांडे और मैनेजर राकेश दुबे फरार हैं।

स्पा के अन्य कर्मचारियों ने भी की थी शुभम से मारपीट

गौरतलब है कि गत रविवार निगोहा निवासी शुभम गुप्ता अपने दोस्त के साथ न्यू किंग सैलून एंड स्पा सेंटर में मसाज कराने पहुंचा था। यहीं सर्विस लेने के बाद कम रुपये देने को लेकर गाली-गलौज हुई तो नीतिश ने धारदार हथियार से शुभम को लहूलुहान कर दिया और धकेल कर दूसरे मंजिल से गिरा दिया था। बाद में पब्लिक ने नीतिश पर हाथ साफ करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया था। जांच में पता चला कि स्पा में काम करने वाली दो लड़कियों व तीन ने भी शुभम के साथ मारपीट की थी।

सीसीटीवी फुटेज मिला, शुभम ने भी की थी मारपीट

इधर पुलिस को स्पा सेंटर से बरामद सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि शुभम ने भी स्पा सेंटर कर्मियों से मारपीट की थी। शुभम नशे की हालत में था। वहीं सीसीटीवी फुटेज से स्पा सेंटर में कुछ अनियमितताओं का भी पता चला है। इसके कारण पुलिस ने स्पा सेंटर को बंद करा दिया है।

स्पा सेंटर के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की गई है। स्पा सेंटर में कुछ अनियमितताएं भी मिली हैं, इसलिए स्पा सेंटर को बंद करा दिया गया है…धर्मपाल सिंह, प्रभारी, पीजीआई कोतवाली।