अयोध्या: शौर्य दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने वीर सैनिकों को किया याद
अयोध्या। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर से शनिवार को नवीन मंडी स्थित 63वीं वाहिनी के कार्यालय पर शौर्य दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 9 अप्रैल 1965 को शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद दिवस पर कमांडेंट छोटे लाल ने कहा इस बल की द्वितीय बटालियन के छह शहीद बहादुर जवानों …
अयोध्या। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर से शनिवार को नवीन मंडी स्थित 63वीं वाहिनी के कार्यालय पर शौर्य दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 9 अप्रैल 1965 को शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद दिवस पर कमांडेंट छोटे लाल ने कहा इस बल की द्वितीय बटालियन के छह शहीद बहादुर जवानों की वीरता को याद करने के लिए प्रतिवर्ष आज के दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाते हैं।
उन्होंने बताया अप्रैल 1965 में भारतीय सीमा चौकियों के विरुद्ध पाकिस्तान ने पश्चिम पाकिस्तान की सीमा से सटे कुछ भारतीय क्षेत्र पर अपना दावा स्थापित करने के लिए आपरेशन ‘डेजर्ट हाक’ चलाया था। आज ही के दिन पाकिस्तान के हमले में वहां तैनात बल के छह जवान शहीद हो गए थे।
हालांकि जवानों ने पाकिस्तान के 34 सैनिकों को मार गिराया था। उन्होंने बताया कि दिवस के अवसर पर छत्तीगढ़ के बीजापुर जिले में शहीद हुए अयोध्या के जवान राजकुमार यादव के घर जाकर परिजनों से भी मुलाकात की। दिवस के अवसर पर समस्त सुरक्षा कर्मियों द्वारा शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
यह भी पढ़ें: घुटने में चोट के कारण बेन स्टोक्स महीने भर के लिए क्रिकेट से बाहर, काउंटी में खेलने की उम्मीद कम