अयोध्या: अप्रैल माह में गर्मी के रौद्र रूप से मचा हाहाकार, स्कूलों का समय घटाने की उठी मांग

अयोध्या। अप्रैल महीने में ही गर्मी के रौद्र रूप से हाहाकार मच गया है। गर्मी से लोग बिलबिलाने को मजबूर हैं। गर्मी के प्रचंड तेवर को लेकर अन्य जिलों की तरह यहां भी सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों के समय में परिवर्तन की मांग उठ रही है, लेकिन जिम्मेदार अभी जाग नहीं रहे हैं। अप्रैल के …
अयोध्या। अप्रैल महीने में ही गर्मी के रौद्र रूप से हाहाकार मच गया है। गर्मी से लोग बिलबिलाने को मजबूर हैं। गर्मी के प्रचंड तेवर को लेकर अन्य जिलों की तरह यहां भी सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों के समय में परिवर्तन की मांग उठ रही है, लेकिन जिम्मेदार अभी जाग नहीं रहे हैं। अप्रैल के पहले सप्ताह में ही दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा दिखाई देने लगा है।
हालांकि यहां के बीएसए संतोष देव पांडेय ने बताया कि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के समय में अभी परिवर्तन की आवश्यकता नहीं है। यदि शासन और जिला प्रशासन की ओर से आदेश जारी होते हैं तो अनुपालन कराया जाएगा। इस बार अप्रैल में ही पारा 38-39 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया गया है। वहीं मार्च में शुरू हुई गर्मी ने पिछले 122 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अप्रैल की शुरूआत से ही इस साल पारा 40 के पार हो चुका है।
बेहताशा गर्मी के बावजूद बच्चों के अधिकतर स्कूल सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक चल रहे हैं। जहां इस चिलचिलाती धूप में बड़ों का घर के बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है वही भीषण गर्मी में नौनिहालों का दोपहर में स्कूल से घर आते समय बुरा हाल हो रहा है। कुछ अभिवावक स्कूलों से उम्मीद लगाए बैठे है, तो कुछ जिला प्रशासन से प्रार्थना कर रहे हैं।
कुछ जनपदों में सुबह 7.30 से 12 तक स्कूल
इसी बीच प्रदेश के कई जनपदों में जिलाधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश देकर स्कूलों का समय सुबह 7.30 से दोपहर 12 बजे तक कर दिया गया है। यहां भी अभिभावकों की मांग है कि अयोध्या के सभी कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12 बजे से किया जाए। विद्यालय के समय में बदलाव से बच्चों को गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सकता है। गर्मी से बच्चों पर भी बुरा प्रभाव देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: एलएलबी की परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़े गए 41 छात्र