बदायूं: डीएम रोड पर महिला की चेन छीनने का प्रयास

बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र में एक महिला की चेन छीनने का प्रयास किया गया। दो बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले पर झपट्टा मारा लेकिन गले में साड़ी लिपटी होने की वजह से मंसूबों में कामयाब नहीं हुए और डीएम रोड की ओर भाग गए। शहर के मोहल्ला पटेल नगर की …
बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र में एक महिला की चेन छीनने का प्रयास किया गया। दो बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले पर झपट्टा मारा लेकिन गले में साड़ी लिपटी होने की वजह से मंसूबों में कामयाब नहीं हुए और डीएम रोड की ओर भाग गए।
शहर के मोहल्ला पटेल नगर की गली नंबर चार निवासी मुन्नी देवी पत्नी दयाराम बुधवार को शाम के समय अपने नाती को गोद में लेकर घर के बाहर टहल रही थीं। वह बच्चे से बात करने में व्यस्त थीं। इसी बीच दो बाइक सवार उनके पीछे से आए और गले पर झपट्टा मारकर चेन छीनने का प्रयास किया। मुन्नी देवी के गले में साड़ी का पल्लू होने की वजह से चेन हाथ में नहीं आई। मुन्नी देवी कुछ समझ पातीं इससे पहले ही बाइक सवार बदमाश भाग गए। मुन्नी देवी ने शोर मचाया तो मोहल्लेवासी एकत्र हो गए। मुन्नी देवी ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें-