अमेठी: सरकारी भूमि पर बने अवैध मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर, हुआ जमींदोज

अमेठी: सरकारी भूमि पर बने अवैध मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर, हुआ जमींदोज

अमेठी। जिले में बृहस्पतिवार सात अपैल 2022 को वन विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर एक आलीशान मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर नेस्तनाबूद कर दिया है। बताया जा रहा है कि अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने पहले नोटिस थमा कर कुछ दिनों की मोहलत दी थी। लेकिन …

अमेठी। जिले में बृहस्पतिवार सात अपैल 2022 को वन विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर एक आलीशान मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर नेस्तनाबूद कर दिया है। बताया जा रहा है कि अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने पहले नोटिस थमा कर कुछ दिनों की मोहलत दी थी। लेकिन जब अतिक्रमण नहीं हटा तो वन, राजस्व और पुलिस विभाग की टीम पीएसी के जवानो की मौजूदी बुलडोजर चला कर मकान को तोड़ दिया गया।

मामला अमेठी जनपद के थाना शिवरतनगंज के टिकरी गांव के वन क्षेत्र का है, जहां आरछित वन विभाग की भूमि पर गाटा संखया 1248 पर अहिया खान पुत्र ईशा खान सहित लगभग 57 लोगों के मकान अवैध रूप से बनाये गए थे। जिसके सम्बन्ध में वन विभाग के जिम्मेदार वन अधिकारी तिलोई ने अवैध अतिक्रमण के मामले में सभी अतिक्रमण कारियो को अवैध अतिक्रमण हटाने की हिदायत भी दी गई थी, जिसका उल्लंघन करने पर तहसील प्रशासन ने मामले को अमल करते हुए सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाकर यह कार्रवाई की है।

राजस्व, वन और पुलिस विभाग की टीम ने कार्रवाई की है

जानकारी के मुताबिक, शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के टिकरी के रहने वाले अहिया खान पुत्र ईशा खान सहित अन्य तमाम लोगो ने वन भूमि में कुछ दिनों पहले ही कब्जा कर रिहाइशी मकान बना दिया था। मामले की लगातार शिकायत भी हो रही थी। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया। इसके बाद वन अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया था। कार्रवाई करने के पहले अतिक्रामक को बार-बार वन भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए हिदायत दी जा रही थी।

ढाई घंटे के अंदर बुलडोजर लगाकर ढहाया गया आलीशान मकान

अतिक्रमणकारी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 80 ‘‘अ’’ के तहत कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण भूमि से बेदखली आदेश जारी किया गया एवं अतिक्रमणकारी को वन भूमि से समस्त अतिक्रमण खाली करने हेतु आदेशित किया गया था। लेकिन प्रशासन के नोटिस को नजरअंदाज किया जा रहा था। निर्धारित समय पर अतिक्रमण नहीं हटने से प्रशासन ने खुद पहुंचकर कार्रवाई की है।

पुलिस और पीएसी की मोजूदगी प्रशासन ने चलवाया बुलडोजर

थाना शिवरतनगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत टिकरी में वन विभाग की बेशकीमती भूमि पर बनी अवैध इमारततो को प्रशासन द्वारा ढहवा दिया गया है। इस अवसर पर एसडीएम शिवानी सिंह सीओ अजय कुमार सिंह एवं तहसीलदार दिग्विजय सिंह के साथ शिवरतनगंज इन्हौना फुरसतगंज समेत कई थानों की पुलिस फोर्स सहित वन विभाग के सभी छोटे और बड़े अधिकारियो सहित भारी संख्या में पीएसी मौके पर मौजूद रही। तहसील प्रशासन की इस कार्यवाही से अवैध अतिक्रमण कारियो में खलबली मची रही गांव के सैकडो लोग खड़े होकर प्रशासन की कार्रवाई देखते रहे। सूत्रो का कहना है जिसके मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चल रहा था वह प्रशासन के पहुंचने से पहले ही घर छोड़कर फरार हो गया।

56 अवैध कबजेदारों को प्रशासन ने जारी की नोटिस

शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत टिकरी गांव मे आरछित वन विभाग की भूमि पर कुल 57 लोगो ने अवैध कब्जा कर अवैध रूप से मकान का निर्माण कर रखा है, जिसमे प्रशासन ने अवैध कबजेदारो कः खिलाफ शिवरतनगंज थाने पर मुकदमा भी दर्ज करवा रखा है, कुल 57लोगों में से केवल यहिया खान का एक मकान सेमरौता हैदरगढ मार्ग के किनारे जो बना हुआ था जिससे प्रशासन ने दो बुलडोजर लगाकर जमींदोज करवा दिया है।

इस मामले में उपजिलाधिकारी तिलोई शिवानी सिंह ने बताया कि जिन अन्य लोगों के अवैध अतिक्रमण है वे एक सप्ताह के दौरान हटा ले अनयथा मजबूर होकर प्रशासन कार्रवाई करने को मजबूर होगा।

पढ़ें-मथुरा में यमुना छठ के मौके पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ मां यमुना का अभिषेक, शाम को निकाली जाएगी शोभायात्रा

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर