बहराइच: ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ़ी, कम पड़ रहे संसाधन

बहराइच: ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ़ी, कम पड़ रहे संसाधन

बहराइच। गर्मी अपने चरम पर पहुंच रही है। गर्मी बढ़ने के साथ ही मरीजों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में काफी भीड़ दिखी। भीड़ के चलते संसाधन भी कम पड़ने लगे हैं। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में मंडल के सभी जिलों के …

बहराइच। गर्मी अपने चरम पर पहुंच रही है। गर्मी बढ़ने के साथ ही मरीजों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में काफी भीड़ दिखी। भीड़ के चलते संसाधन भी कम पड़ने लगे हैं।
मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में मंडल के सभी जिलों के लोग इलाज के लिए आते हैं।

इतना ही नहीं नेपाल के मरीज भी इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। इस समय गर्मी भी पड़ रही है। मंगलवार को काफी संख्या में मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ अनिल के साहनी ने बताया कि इस समय ओपीडी में मरीजों की भीड़ काफी रहती है।फिर भी अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों से सभी को इलाज मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ दवाइयां लोकल परचेज से भी खरीद ली जाती है। जिससे किसी को दिक्कत नहीं होती है। सीएमएस एमएम त्रिपाठी ने बताया कि दूर दराज से आने वाले मरीज को बेहतर इलाज दिया जा रही है। वहीं मरीज मजबूरी में बाहर से दवा ले रहे हैं।

तीन बजे तक चल रही ओपीडी
मेडिकल कॉलेज की ईमरजेंसी 24 घंटे संचालित है। जबकि अन्य विभाग की ओपीडी दो बजे बंद हो जाती है। लेकिन फिजीशियन विभाग की ओपीडी मरीजों की अधिक संख्या के चलते तीन बजे तक चल रही है। फिजीशियन डॉक्टर उपेंद्र कुमार ने बताया कि लाइन में लगे मरीजों को तीन बजे तक देखना पड़ता है।

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: पंजीकरण कराने के लिए अस्पतालों को देना होगा शुल्क, देना होगा इतना रुपया