बरेली: एसडीएम की गिरफ्तारी की मांग, कलेक्ट्रेट और जिले की तहसीलों में कामकाज बंद

बरेली, अमृत विचार। प्रतापगढ़ जिले के लालगंज में तैनात एसडीएम की पिटाई से गंभीर रूप से जख्मी नायब नाजिर सुनील कुमार शर्मा की मौत होने के मामले में प्रदेशभर के कलेक्ट्रेट और तहसीलों के कर्मचारी आक्रोशित हैं। राज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के आवाहन पर सोमवार को कलेक्ट्रेट और जिले की सभी तहसीलों में …
बरेली, अमृत विचार। प्रतापगढ़ जिले के लालगंज में तैनात एसडीएम की पिटाई से गंभीर रूप से जख्मी नायब नाजिर सुनील कुमार शर्मा की मौत होने के मामले में प्रदेशभर के कलेक्ट्रेट और तहसीलों के कर्मचारी आक्रोशित हैं।
राज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के आवाहन पर सोमवार को कलेक्ट्रेट और जिले की सभी तहसीलों में कर्मचारियों ने कामकाज बंद कर हड़ताल की और कलेक्ट्रेट में एकजुट होकर धरना दिया। कर्मचारी एसडीएम की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सुबह से धरना देने वालों में शिवेश गुप्ता, महेंद्र बिष्ट, शेर सिंह, अंकुर पटेल, मोहित, त्रिवेणी सहाय, सुनील शर्मा, राजीव सक्सेना आदि कलेक्ट्रेट और सदर तहसील के कर्मचारी शामिल है।
ये भी पढ़ें-
इस हफ्ते 40 डिग्री सेल्सियस भी पार हो सकता है तापमान, अप्रैल में होगी मई-जून जैसी भीषण गर्मी