Urfi Javed ने रिवीलिंग ट्यूब ब्रा पहनकर इंटरनेट पर लगाई आग, यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल

मुंबई। आम जानता के बाद कई सेलेब्स भी उर्फी जावेद के रिवीलिंग फैशन सेंस को बेकार बताने लगे हैं। लेकिन बिंदास उर्फी एक से बढ़कर एक आउटफिट्स में अपना लुक शेयर करके अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब दे रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर नए वीडियो में जींस के साथ ना तो क्रॉप टॉप …
मुंबई। आम जानता के बाद कई सेलेब्स भी उर्फी जावेद के रिवीलिंग फैशन सेंस को बेकार बताने लगे हैं। लेकिन बिंदास उर्फी एक से बढ़कर एक आउटफिट्स में अपना लुक शेयर करके अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब दे रही हैं।
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर नए वीडियो में जींस के साथ ना तो क्रॉप टॉप पहनी और ना ही ब्रालेट। उन्होंने वीडियो में व्हाइट कलर की रिवीलिंग ट्यूब ब्रा पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जो सिर्फ एक पट्टी की तरह दिख रही है। इसके साथ उन्होंने हाथों में लॉन्ग ग्लव्ज भी कैरी किया हैं।
अपने बोल्ड लुक के साथ उर्फी ने पिंक ग्लॉसी लिपस्टिक लगाई है। बालों में एक्ट्रेस ने हाई बन बनाया हुआ है। वीडियो में उर्फी का अंदाज और एटीट्यूड हमेशा की तरह बोल्ड हैं।
यूजर्स की लताड़
रमजान के पाक महीने में इतने रिवीलिंग ड्रेस में उनका वीडियो शेयर करना कुछ यूजर्स को पसंद नहीं आया। एक यूजर ने लिखा- रमजान में तो शर्म कर ले बेशर्म. एक ने लिखा- रमजान चल रहे हैं, कुछ तो शर्म कर। एक यूजर ने लिखा- बाप रे सेलोटेप लगा रखी है कसम से। एक ने लिखा- चोट लग गई है लगता है, तभी बैंडेज लगाई है।