बरेली: संविदा कर्मचारियों ने बनाया दूसरा संगठन

बरेली: संविदा कर्मचारियों ने बनाया दूसरा संगठन

बरेली, अमृत विचार। बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों में लंबे समय से चल रहे दो गुटों के बीच अब एक गुट ने अपना नया संगठन बना लिया है। करीब 100 कर्मचारियों के संगठन में अलग-अलग पदाधिकारी नियुक्त कर दिए गए है। किला रोड स्थित एक निजी बारातघर में शनिवार को विद्युत संविदा मजदूर संगठन की …

बरेली, अमृत विचार। बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों में लंबे समय से चल रहे दो गुटों के बीच अब एक गुट ने अपना नया संगठन बना लिया है। करीब 100 कर्मचारियों के संगठन में अलग-अलग पदाधिकारी नियुक्त कर दिए गए है।

किला रोड स्थित एक निजी बारातघर में शनिवार को विद्युत संविदा मजदूर संगठन की सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता सुनील गोस्वामी प्रांतीय महामंत्री और संचालन संगठन के महामंत्री रविंद्र सिंह ने की। उन्होने संगठन को मजबूत बनाने के लिए शहर के 100 से अधिक संविदा कर्मचारियों ने जहीर खान और सैयद असलम अली के अथक प्रयास से विद्युत संविदा मजदूर में सदस्यता ग्रहण की।

साथ ही सभी ने विद्युत संविदा मजदूर संगठन को प्रदेश के मुख्य पटल पर अंकित कराने का आश्वासन दिया। जहीर खान जिला संरक्षक, राशिद हुसैन जिला संयोजक, शंकरलाल सह संयोजक, सैयद असलम अली जिला उपाध्यक्ष, हसीन मियां बबलू खान जिला उपाध्यक्ष बनाए गए है।

ये भी पढ़ें-

सम्भल:  संदिग्ध परिस्थियों में विवाहिता की मौत