अवैध रूप से प्लॉटिंग के लिए नैनीताल की ग्रीन बेल्ट में सुखाए जा रहे पेड़

नैनीताल, अमृत विचार। उत्तराखंड हाईकोर्ट के पास ग्रीनबेल्ट के बीच प्लॉटिंग कर आधा दर्जन से अधिक हरे पेड़ों को सुखाने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग और जिला विकास प्राधिकरण को दी है। जिसके बाद दोनों विभागों ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। …
नैनीताल, अमृत विचार। उत्तराखंड हाईकोर्ट के पास ग्रीनबेल्ट के बीच प्लॉटिंग कर आधा दर्जन से अधिक हरे पेड़ों को सुखाने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग और जिला विकास प्राधिकरण को दी है। जिसके बाद दोनों विभागों ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
नगर पालिका सभासद मनोज साह जगाती ने बताया कि मामला नगर के कालाढूंगी रोड पर धामपुर बैंड के पास का है, यहां घने जंगल के बीच प्लॉटिंग कर मोरपंखी सुरई प्रजाति के आठ से अधिक पेड़ों को सुखाने के लिए उनकी छाल उतारी गई है।
क्षेत्रीय सभासद ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी, लेकिन किसी ने मौके पर पहुंच मामले का संज्ञान नहीं लिया। हालांकि डीएफओ बीजू लाल ने मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं जिला विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता कमल जोशी ने कहा कि मामले में संज्ञान लिया जा रहा है।