वाराणसी: बीजेपी के MLC उम्मीदवार ने लगाया आरोप कहा- बृजेश सिंह के डर से कार्यकर्ता साइलेंट हो जाते हैं

वाराणसी। यूपी के MLC चुनाव को लेकर वाराणसी में उम्मीदवार सुदामा पटेल ने अपनी ही पार्टी के भाजपा कार्यकताओं के पर आरोप लगाया है। उन्होंने MLC व माफिया बृजेश सिंह पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगा दिया है। आपको बता दें कि वाराणसी में BJP ने सुदामा पटेल को MLC उम्मीदवार बनाया है …
वाराणसी। यूपी के MLC चुनाव को लेकर वाराणसी में उम्मीदवार सुदामा पटेल ने अपनी ही पार्टी के भाजपा कार्यकताओं के पर आरोप लगाया है। उन्होंने MLC व माफिया बृजेश सिंह पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगा दिया है। आपको बता दें कि वाराणसी में BJP ने सुदामा पटेल को MLC उम्मीदवार बनाया है तो वहीं बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह भी MLC का चुनाव लड़ रही हैं।
बीजेपी उम्मीदवार सुदामा पटेल को माफिया बृजेश सिंह से डर लग रहा है। उन्होंने कहा है कि वो जेल में बंद होने के बावजूद चुनाव प्रभावित कर रहे हैं। कार्यकर्ता उनके डर से साइलेंट बैठ गए हैं। कार्यकर्ताओं में डर है कि वो चिह्नित हो जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि बृजेश सिंह हजारों करोड़ के मालिक हैं, माफिया हैं और दबंग हैं। एमएलसी सीट पर उनके परिवार का हमेशा कब्जा रहा है। चुनाव में वो करोड़ों रुपये भी बांट रहे हैं।
सुदामा पटेल ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग के साथ ही सीएम योगी से भी करने की बात कही।
सुदामा ने कहा, ‘चुनाव प्रचार प्रभावित हो रहा है, क्योंकि इतने बड़े बाहुबली जब चुनाव मैदान में होते हैं तो बहुत सारे कार्यकर्ता साइलेंट हो जाते हैं। वाराणसी के सेंट्रल जेल में माननीय बृजेश सिंह बंद हैं, यहीं रहते हैं लोग आते-जाते हैं, लोगों के मन में डर है। लोग समझते हैं कि यदि हम सुदामा पटेल का ज्यादा प्रचार करेंगे तो चिह्नित हो जाएंगे।’
उन्होंने आगे कहा, ‘हम इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करेंगे। वो माफिया हैं, दबंग हैं। हमेशा से उनका कब्जा रहा है और उनके पास हजारों करोड़ है, इसलिए पैसे भी बांटे जा रहे हैं।’
पढ़ें-रायबरेली: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन देवी मंदिरों में उमड़ी आस्था की भीड़