रामपुर: रोडवेज बस की चपेट में आकर बाइक सवार मामा-भांजे की मौत

शाहबाद/रामपुर, अमृत विचार। रोडवेज बस की चपेट में आकर बाइक सवार मामा-भांजे की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है, मामा-भांजे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं। शाहबाद थाना क्षेत्र के गांव बैरूआ निवासी …
शाहबाद/रामपुर, अमृत विचार। रोडवेज बस की चपेट में आकर बाइक सवार मामा-भांजे की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है, मामा-भांजे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं।
शाहबाद थाना क्षेत्र के गांव बैरूआ निवासी 50 वर्षीय सालिम हुसैन की 20 वर्षीय पुत्री शाइस्ता बीमार चल रही थी। शुक्रवार सुबह सालिम को अपनी पुत्री की दवा लाने के लिए रामपुर जाना था। साथ चलने के लिए सालिम हुसैन ने क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी अपने 23 वर्षीय भांजे फिरासत हुसैन को भी बुला लिया।
10 बजे के समय सालिम हुसैन अपनी पुत्री को लेकर बाइक पर फिरासत के पीछे बैठकर दवा लेने के लिए रामपुर जाने को निकल गए। वह तीनों जब शाहबाद पार करके रामगंगा पुल से उतरी उसी दौरान अचानक तेज गति से आ रही एक रोडवेज बस ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे तीनों इधर-उधर जाकर गिर गए।
भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि सालिम हुसैन की तो मौके पर ही मौत हो गई और फिरासत गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिवार को घटना की जानकारी दी। जिस पर परिवार के लोग भी आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए। इलाज के लिए शाइस्ता और फिरासत को उठाकर अस्पताल की तरफ को दौड़ गए। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही फिरासत ने दम तोड़ दिया। शाइस्ता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। पुलिस ने सालिम हुसैन और फिरासत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मौत के बाद दोनों परिवारों में मचा कोहराम
मामा भांजे की मौत के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।जानकारी मिलने के बाद रिश्तेदारों का आना जाना लगा हुआ था।वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। देर शाम शव को पहुंचने के बाद रोना पीटना मच गया।सालिम हुसैन के शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया।
हेलमेट होता तो बच सकती थी जान
बाइक चला रहे भांजे फिरासत के पास हेलमेट नहीं था। मामा सालिम भी हेलमेट नहीं लगाए था। दोनों के पास यदि हेलमेट होता तो जान बच सकती थी। एक बाइक पर तीन सवारियां होने को भी हादसे की वजह बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-
रामपुर : हाईटेंशन करंट की चपेट में आकर मजदूर झुलसा, पिकअप में लगी आग